सिवान
सिवान जिले में कड़ाके की ठंड व शनिवार को मौसम में आए बदलाव को देखते हुए डीईओ चंद्रशेखर राय ने क्लास एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में 12 जनवरी तक पठन- पाठन स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
शनिवार की शाम डीईओ ने डीसीसी सुनील कुमार के पास इस संदर्भ में फाइल बढ़ाई। इस पर डीडीसी ने अपनी
सहमति दे दी। डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन- पाठन स्थगित रहेगी।
स्कूलों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही योजनाओं से संबंधित कार्य करते रहेंगे। इसके पहले पांच जनवरी तक के लिए पठन- पाठन स्थगित किया गया था। लेकिन मौसम में सुधार की जगह मौसम में और
खराबी आ गई। इससे पठन पाठन 12 जनवरी तक स्थगित की गई है।
डीईओ ने कहा कि केवल पठन-पाठन स्थगित किया गया।
है। शिक्षक स्कूल में रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ: