बेतिया
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, बिहार, पटना के पत्रांक 5858 दिनांक 22.11.2018 के आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक 1854 दिनांक 29.11.2018 द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में डी0एल0एड0 द्वितीय वर्ष के कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित करने हेतु पुर्व से निदेश दिया गया है।
इसी क्रम में जिला टीoई0टी0/एस0टी0ई0टी0 उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संधएवं जिला टीoई0टी0/एसoटीoई0टी0 उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) प0 चम्पारण के द्वारा एक आवेदन समर्पित किया गया है कि दिनांक 08.12.2018,09 12.2018 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा इन्टर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा एवं 16.12.2018 को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा निर्धारित है जिसमें अनेकों डी0एलoएड0 प्रशिक्षु भाग लेंगे जिससे डी0एल0एड0 द्वितीय वर्ष के कार्यशाला प्रभावित होने की संभावना है।
उक्त आशय को दृष्टिपथ रखते हुए डी0एल0एल0 द्वितीय वर्ष के कार्यशाला की निर्धारित तिथि दिनांक 08, 09 एवं 16.12.2018 में परिवर्तन करते हुंए 12,13,18.12.2018 को निर्धारित किया जाता है।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करें।
0 टिप्पणियाँ: