सोमवार, 10 दिसंबर 2018

जिला पदाधिकारी ने शिक्षको की तुलना ईश्वर से की।



मधुबनी शिक्षक संवाद


बिहार पंचायतनगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में काली मंदिर निकट स्थित उत्सव गार्डन में रविवार को एक दिवसीय शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता दुर्गानन्द झा ने कहा कि शिक्षक समाज में बहुत ही सम्मानित पद है।वेदों में गुरू की तुलना ईश्वर से की गई है।

समाज के नई पीढी के निर्माण की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है। इसलिए शिक्षकों को निष्ठापूर्वक अपने दाईत्व का निवर्हन करना चाहिए।विभागीय स्तर पर शिक्षकों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।


वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने शिक्षकों की तुलना हंस से करते हुए कहा कि उनकी भूमिका समाज में सदगुणों का प्रसार करने वालों की है। उन्होने सातवें वेतन सहित शिक्षकों की सभी आवश्यक समस्याओं का समाधान अपने स्तर से करने की बात कही। डीपीओ स्थापना ने ।

राजेश कुमार सिन्हा शिक्षकों से विभागीय निर्देश अनुरूप विद्यालय का संचालन करने व गुणवत्तपूर्ण शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाने आह्वान किया। जबकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि शिक्षको के जायज अधिकारों के लिए वे पिछले 15 वर्षों संघर्षरत हैं।

जब तक हर एक शिक्षकों को उनका हक उन्हें नहीं मिल जाता तब तक वे संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान सर्वसम्मति से 31सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया।

कार्यक्रम को अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार, राम पुकार सिन्हा, रामचन्द्र यादव ,पंकज कुमार सिंह,विपीन बिहारीप्रशांत कुमार,अनुज कुमार, मो.इस्माईलनवीन कुमार झा, अरूण कुमार यादव, रामनरेश यादव,राकेश ठाकुर,राजेश कुमार झा,
मोहन कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह संहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबोधित किया।


0 टिप्पणियाँ: