बुधवार, 19 दिसंबर 2018

कैबिनेट में लगी मुहर। आंगनबाड़ी सेविकाओं को अगले महीने से मिलेगा बढ़ा हुआ बेतन


पटना



प्रदेश की एक लाख 61 हजार सेविका सहायिकाओं को नीतीश सरकार ने तोहफा दिया है।


सामान्य आंगनबाड़ी की सेविकाओं को 3,000 रुपये की जगह 4,500 हजार रुपये मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को 2,250 रुपये की जगह अब 3,500 रुपये मानदेय के रूप में मिलेंगे।इसके अलावा सहायिकाओं को 1,500 की जगह अब 2,250 रुपये दिये जायेंगे।



समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी।एक अक्टूबर 2018 के प्रभाव से बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा।




नियमित और सुचारू रूप केंद्र के संचालन पर सहायिकाओं को 250 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इससे राज्य पर अतिरिक्त 55.58 करोड़ सालाना भार पड़ेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी।



0 टिप्पणियाँ: