सोमवार, 10 दिसंबर 2018

समान काम समान वेतन के फैसले में होगी देर।


नई दिल्ली


आप सभी को बता दे कि दिनांक 11/12/18 को एक बार फिर जस्टिस उदय उमेश ललित एवं अभय मनोहर सप्रे कोर्ट नंबर 8 में 3.30 से 4.00 तक बैठ रहे हैं।

शिक्षक संघो द्वारा ये उमीद किया जा रहा है कि समान काम समान वेतन का फैसला आ सकता है।


आपको बता दे की कोर्ट की सुनवाई 11 से 14 दिसंबर तक चलने वाली है और उसके बाद कोर्ट बंद हो जाएगा। जो कॉज लिस्ट जारी किया गया है उसमें समान काम समान वेतन का कही कोई जिक्र नहीं है।

अब एक सप्लीमेंटरी लिस्ट जारी होने वाली है जिसमें उम्मीद की जा रही है कि यदि जजमेंट लिखा जा चुका है तो उस दिन समान काम समान वेतन पर फैसला आ सकता है। लेकिन इसकी भी उमीद बहुत कम है।


अगर 14 दिसंबर तक कोई फैसला नहीं आता तो जनवरी 2019 में ही सुप्रीमकोर्ट के द्वारा कोई फैसला सुनाया जा सकता है।शिक्षक संघो का कहना है कि भले कितना भी देर हो लेकिन फैसला शिक्षको के पक्ष में ही आएगा।




0 टिप्पणियाँ: