बुधवार, 5 दिसंबर 2018

विभाग के निर्देश पर प्रधानाध्यापको को स्कूल में करवाना है ये काम।


पटना


शिक्षा विभाग का  कहना है कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रायः पाया जाता है किनविद्यालय के दीवार पर प्रदर्शित मध्याहन भोजन योजना का लोगो,नया मेनू एवं अन्य महत्वपूर्ण बातें धूमिल हो जाने के कारण स्पष्ट रूप से नहीं दिखता है।



इसलिए इसके संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों निर्देश दिया जाता हैअपने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना का Logo, नया मेनू, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का दूरभाष संख्या,निदेशालय मध्याह्न भोजन योजना का टॉल फ्री न०- 18003456208, निकट थाना का दूरभाष संख्या एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों को विद्यालय के दीवाल पर पेंट करा कर लिखवा दे।



विभाग ने कहा है कि शिक्षा पदाधिकारी इसका अनुपालन ससमय करवाना सुनिश्चित करेंगे।

ऊपर के बटन पर क्लिक करके आप पत्र डॉउनलोड कर सकते है।


0 टिप्पणियाँ: