रविवार, 30 दिसंबर 2018

शिक्षको के आंदोलन से डरा विभाग।सकैडो शिक्षको को हुवा फायदा


बेगुसराय


जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार की शाम शिक्षकों के हंगामे के बाद शिक्षक प्रोन्नति से संबंधित लिस्ट शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया।

जिले के 226 शिक्षकों को एचएमस्नातक कला और स्नातक विज्ञान में प्रोन्नति दी गई है। जिसमें 54 शिक्षकों को जिले के विभिन्न प्रखंडों में एचएम पद पर प्रगति दी गई है। जबकि 62 शिक्षकों को स्नातक कला और 10 शिक्षकों को स्नातक विज्ञान में प्रोन्नति दी गई है।




इससे पहले शनिवार की शाम शिक्षा विभाग कार्यालय एकाएक शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारों से गूंज उठा। प्रोन्नति व लिस्ट विभाग द्वारा जारी नहीं किए जाने वे आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के दोनों मुख्य रास्ते को बंद कर दिया।



इस कारण जितने भी कर्मचारी थे, सभी को अंदर ही बंद हो गए। कछ देर हादसे के बाद शिक्षकों के आक्रोश को। देते शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ ने निर्णय लेते हुए प्रोब्रति संबंधित लिस्ट जारी करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया जिसके बाद शिक्षक शांत हुए और जिला तिथा कार्यालय के मुख्य गेट पर आकर जमा हो गए।


0 टिप्पणियाँ: