नई दिल्ली
पंद्रह दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद अगले हफ्ते जब सप्रीम कोर्ट खुलेगा तो तीन बड़े फैसले आएंगे।
पहला फैसला
सरकार द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर
भेजने के मामले में होगा।इस मामले में कोर्ट ने पिछले माह फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दूसरा फैसला
सदी के सबसे बड़े विवाद रामजन्म भूमि विवाद पर सुनवाई 4 जनवरी को होगी और मुख्य न्यायाधीश की बेंच यह तय करेगी कि इस मामले में उचित बेंच के समक्ष सनवाई कब से शुरू होगी। यह मामला सप्रीम कोर्ट वर्ष 2010 से लंबित है।
तीसरा फैसला
बिहार के तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों से संबंधित
है। ये शिक्षक नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन मांग रहे हैं।पटना हाईक ने इन्हें बराबर का वेतन देने का आदेश दिया था। फैसले के खिलाफ विहार सरकार सुप्रीम कोर्ट आई थी।
0 टिप्पणियाँ: