सेवा नियमतिकरण और अन्य मांगों को लेकर 24 दिसम्बर 2005 को हड़ताली मोड़ पटना के एतिहासिक शिक्षक आंदोलन की 13वीं वर्षगांठ हर वर्ष की भांति इस बार भी बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले भागलपुर के शाहकुंड में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह,प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव,प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती, प्रदेश उपसचिव सुप्रया कुमारी,भागलपुर जिलाध्यक्ष बिजय सिंह,महासचिव रामनवीन पंकज व राज्य प्रतिनिधि जीवछ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले 24 दिसंबर 2005 को बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक सेवा नियमतिकरण और अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताली मोड़,पटना में प्रदर्शन कर रहे थे।
शांति पूर्ण तरीके से जारी आंदोलन को दबाने के लिए सरकार ने दमनात्मक कार्यवाई करते हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया।कई शिक्षक भाई/बहन गंभीर रूप से घायल हुए,कई लोगो को जेल में डाल दिया गया।लेकिन आंदोलन थमने की वजह उग्र होता गया। अंततोगत्वा सरकार झुकी 11 माह की सेवा 60 साल और 1500 रुपया का मानदेय 4000 रुपया किया गया।
कौशल जी ने कहा कि तब से लगातार उस ऐतिहासिक आंदोलन की स्मृति में हर वर्ष राज्य के किसी न किसी जिले में संकल्प दिवस मनाकर समान कार्य समान वेतन की प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया जाता है।
कौशल जी ने कहा कि जब तक सभी शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन सहित नियमित शिक्षकों का दर्जा नही मिल जाता है,संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव, प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती , प्रदेश उपसचिव सुप्रया कुमारी ,जमुई जिलाध्यक्ष रवि यादव,भागलपुर जिलाध्यक्ष बिजय कुमार सिंह,महासचिव राम नवीन पंकज के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्तिथ थे
0 टिप्पणियाँ: