सिवान
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम रहने के खिलाफ शिक्षा विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है।स्कूलों की जांच लगातार की जा रही है।
आपको बता दे कि सिसवन के बीईओ गुलाम सरवर ने उत्क्रमित मिडिल स्कूल कन्या चैनपुर और मुबारकपुर की हेडमास्टर पर शो कॉज किया है और बच्चों की कम उपस्थिति पर दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही 75 फीसदी उपस्थिति होने तक हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
बीईओ शनिवार की सुबह 10.30 बजे मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान पाया। गया कि इस स्कूल में 24 फीसदी ही बच्चे उपस्थित है। इस स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 326 है। स्कूल में महज 81 बच्चे ही उपस्थित थे।जबकि स्कूल में हर हाल में 75 फीसदी बच्चा होना चाहिए।
बीईओ ने उत्क्रमित मिडिल स्कूल नवलपर का भी निरीक्षण किया । वहां पर भी बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई थी। इसलिए नबलपुर के हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।
वहां पर बच्चों की उपस्थिति 58 फीसदी पाई गईं। वहीं उत्क्रमित मिडिल स्कूल नवादा में भी जांच के दौरान कम बच्चे मिल चुके है। इसके अलावा शनिवार को उत्क्रमित मिडिल स्कूल उर्दू नयागांव प्लस टू स्कूल चैनपुर, उत्क्रमित मिडिल कन्या मुबारकपुर, अपग्रेडेड हुई स्कूल रामगढ़ का भी निरीक्षण किया गया।
0 टिप्पणियाँ: