पटना
22/12/18 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री अरविंद कुमार वर्मा से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(206) के प्रदेश इकाई व जिला इकाई पटना के साथ शिक्षको के समस्याओं के निराकरण और वेतन को लेकर सफल वार्ता हुई। जिसमे मुख्य बिंदुओं पर बाते हुई जो इस प्रकार है।
1.GOB मद से वेतन व एरियर हेतु आवंटन 15 जनवरी 2019 तक भेजने का आश्वसन दिया गया ।
2.मृत शिक्षकों के आश्रितों हेतु 4 लाख की अनुग्रह ,सहयोग राशि का आवंटन जनवरी तक संबंधित कोष में भेजने का आश्वासन मिला।
3.विद्यापीठ से लिये गये या प्राप्त डिग्रियां 2012 तक या इससे पहले वर्ष का संभवतः मान्य होगा,जल्द ही विभाग द्वारा संबंधित विभागों को शुद्धिपत्र जारी कर भेजा जाएगा।
4.SSA मद से वेतन का आवंटन अगले सप्ताह जिला को प्राप्त कराया जाएगा। शिक्षको की अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सफल वार्ता की गई।
आपको बता दे कि वार्ता में BPNPSS के प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय ,प्रदेश मीडिया प्रभारी जनाब ऐजाजुल हक व पटना जिला के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव,वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,महासचिव, मुस्तफा आजाद मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ: