गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

स्कूल के चारदीवारी को असमाजिक तत्वों ने तोड़ा। बच्चो ने किया बिरोध


रामनगर  : 

रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया पंचायत के वार्ड तीन के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगुराहा में चंदे की राशि से बन रहे नए शेड एवं चारदीवारी को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है।जिससे विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही बच्चों में भी रोष है। 




बुधवार को सुबह के समय विद्यालय में पहुंचे छात्र छात्राओं ने
इसको लेकर घंटों प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया शकील अहमद ने मौके पर पहुंच करइ सका जायजा लिया। वहीं स्थानीय थाना से पहुंचे एएसआई रविंद्र सिंह ने भी आश्वाशन दिया साथ ही कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।इसके बाद मामला हुआ। 

बीआरसी रामनगर से पहुंचे बीआरपी सरफराज अहमद नेब ताया कि जिसने भी किया है यह गलत काम है। बच्चों की सुविधा के लिए शिक्षकों के तरफ से यह कदम उठाया गया पर लोगों को यह भी नहीं देखा गया। ऐसा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।



इस प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के शिक्षक साकिर अहमद,फिरोज आलम,रिजवान अहमद के अलावा विद्यालय के सभी बच्चे एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहें।

आपको बता दे कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय महा में आठवीं तक की पढ़ाई होती है, जिसके लिए मात्र तीन कमरे ही उपलब्ध है। उसमे भी एक कमरा जर्जर हो चला है। वर्षों से इस दिक्कत एवं जगह की परेशानी के कारण बच्चों को खुले में या फिर विद्यालय के बरामदा में बैठाकर पठन पाठन का कार्य संचालित किया जाता है। 




विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोतीउल्लाह ने विभाग से कई बार इस तरफ ध्यान दिलाने के बाद भी इस दिशा में कुछ नहीं होते देख उम्मीद की आस छोड़ दी। इसके लिए आम लोगों के तरफ हाथ बढ़ाना उचित समझा। लोगों से अपील के बाद कुछ लोगों ने हाथ आगे बढ़ाए। जिसके बाद कुछ शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग एवं कुछ अभिभावकों के सहयोग से करीब 25 हजार रुपये जमा हुए। 



जिससे विद्यालय के आहते में ही चारदीवारी को ऊंचा करके शेड गिराने के लिए पाया भी तैयार कर दिया गया जिससे इसमें टीन का शेड गिराकर बच्चों को इसके अंदर पढ़ाया जा सके।टीन शेड के कारण बच्चों को ठंड से मुक्ति मिलेगी पर मंगलवार की देर रात में ही असामाजिक तत्वों के द्वारा इसे में गिरा दिया गया।




0 टिप्पणियाँ: