बुधवार, 19 दिसंबर 2018

रोज होगी स्कूलों की जांच।डीएम ने दिया आदेश।


सिवान


सिवान के सिसवन प्रखंड में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग स्कूलों की व्यवस्था सुधारने में लग गया है। 


पिछले सप्ताह बावनडीह में हुई समीक्षा के दौरान डीएम रंजीता ने स्कूलों का संचालन सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक कराने व उस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद बीईओ गुलाम सरवर रोज स्कूलों की जांच कर रहे हैं। सोमवार को सात स्कूलों की जांच की।




इस दौरान बिना सूचना पांच शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वैसे शिक्षकों की बीईओ ने हाजिरी काट दी और शो कॉज किया है।

बीईओ ने कहा कि शो कॉज का जवाब संतोषजनक नहीं होने
पर वेतन कटौती करते हुए वरीय अफसरों के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।



0 टिप्पणियाँ: