शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

सुप्रीमकोर्ट से बिहार सरकार एक बार फिर मिली हार। शिक्षको में खुशी


नई दिल्ली


DPE मामले में शिक्षकों को मिली जीत।DPE उतीर्णता तिथि से प्रशिक्षित शिक्षकों को सभी प्रकार के लाभ देने संबंधित हाईकोर्ट पटना के आदेश को बरकरार रखते सुप्रीमकोर्ट ने 14 दिसंबर को बिहार सरकार के एस ली पी को खारिज कर दिया।



परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ और अन्य शिक्षक संघ के कुशल रणनीति के द्वारा नियोजित शिक्षकों को एक और सफलता प्राप्त हुआ ।




DPE के पासिंग डेट से शिक्षकों को ट्रेंड का वेतन मिले इसके लिए उच्च न्यायालय पटना में याचिकाकर्ता एकमात्र संगठन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ही था।



सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले के बाद अब DPE पास शिक्षको को उनके पासिंग डेट से प्रशिक्षित का लाभ मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ: