बुधवार, 12 दिसंबर 2018

नए साल में शिक्षा विभाग करने वाली है बड़ा बदलाव।


पटना


नये साल में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर शिकंजा कसने के
लिए सरकार अब उनकी हाजिरी बायोमीटरिक सिस्टम से लगेंगी।

शिक्षा निदेशालय ने जिले के सभी स्कूल में 25 दिसंबर तक बायोमीटरिक मशीनों को दुरुस्त कर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, ताकि एक जनवरी 2019 से यह व्यवस्था लागू हो सके।


विभाग ने सरकारी शिक्षकों की लेट लतीफी के चलते यह कदम उठाया है। शिक्षकों को देरी हुई तो उनके वेतन से पैसा कटेगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षकों को निर्धारित समय
से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचने की हिदायत दी है।

यदि अध्यापक तीन दिन लगातार पांच मिनट देरी से पहुंचेंगे तो शिक्षकों का एक दिन का वेतन और एक दिन 10 मिनट देरी से पहुंचने वाले शिक्षक का आधा दिन का वेतन कटा जायेगा।


बायोमीटरिक व्यवस्था होने से शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचेगे, पठन-पाठन में सुधार होगा, सभी विषयों की पढाई होगी।इससे देर से पहुंचनेवाले शिक्षकों पर नकेल कसा जा सकेगा।


0 टिप्पणियाँ: