पटना
अतिरक्त क्लास रूम निर्माण की अग्रिम राशि की निकासी कर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले 15 और निर्माण का आदेश दिये जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के मामले में 30 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
इस संबंध में डीएम कुमार रवि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है, साथ ही संबंधित बीईईओ व प्रधानाध्यापकों को शोकॉज करते हुए प्रपत्र 'क' गठित करने तथा तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं करनेवाले प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने का आदेश दिया है।
डीएम ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें अतिरिक्त क्लास रूम निर्माणकस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नामांकित छात्राओं की संख्या व उपस्थिति, उनकी स्वास्थ्य जांच व सुविधाएं, अन्य विद्यालयों में शिक्षकों के प्रदर्शन पिछली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालयों के प्रदर्शनआगामी सत्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर और अभिवंचित वर्ग के परिवारों के बच्चों के नामांकन की तैयारी आदि पर चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ: