गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

शनिवार को 9 से 4 चलेगा स्कूल।शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति।



सुपौल


सात सातवें वें वेतन के अंतर वेतन का भुगतान बकाया वेतन का भुगतान, शनिवार को डेढ़ बजे तक स्कूल संचालित करने आदि मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बुधवार को मिडिल स्कूल कटही में बैठक हुई।


इसकी अध्यक्षता विनोद कुमार यादव ने की प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधान सचिव के शनिवार को 9 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूल संचालित करने के आदेश के खिलाफ सुबह 9 बजे से 4 बजे तक स्कूल संचालित करने का बीईओ द्वारा जारी आदेश गलत और शिक्षा अधिकार कानून का उल्लंघन है।




उन्होंने कहा कि डीईओ से मिलकर संघ ने कई बार इस ओर ध्यान दिलाया लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डीईओ अविलं शनिवार को हाफ डे स्कूल संचालित करने का आदेश निर्गत करें अन्यथा संघ आंदोलन करने के लिए विवश होगा।



उन्होंने छातापुर के सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और वेतन निर्धारण प्रपत्र अभी तक हस्तगत नहीं कराए जाने पर
भी रोष जताया।बैठक में सुभाष यादव प्रेम पाठक, करमचंद राम, कपिल राम, मो. इकबालअजय आनंद, रामचंद्र यादव,दीनबंधु,सुमनदेव नारायण आदि मौजूद थे।


0 टिप्पणियाँ: