गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

संघ ने शिक्षको की 10 सूत्री मांग को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को सौंपा।


पटना BPNPSS S000206




बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षको की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को शिक्षको से जुड़ी 10 सूत्री मांग पत्र सौंप कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। 
     
10 सूत्री मांग

(1) जीoओoबीo मद से आच्छादित नियोजित शिक्षकों का आवंटन के अभाव में भागलपुर,सुपौल, सासाराम, औरंगाबाद,लखीसराय,बांका, अररिया, नालंदा सहित अन्य जिला में चार माह से वेतन भुगतान लंबित है। अतः सभी जिला को एक मुश्त वित्तीय वर्ष 201 8-19 तक की राशि आवंटित किया जाए ताकि ससमय वेतन भुगतान एवं अव्य बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके।



(2) एस oएस oएo मद से आच्छादित नियोजित शिक्षकों का आवंटन वित्तीय वर्ष 201 8-19 का भी सभी जिला को एकमुश्त उपलब्ध कराया जाय ताकि ससमय वेतन एवं अन्य बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

(3) राज्य के विभिन्न जिलों में सांतवें वेतन का निर्धारण करने के बाद भी अंतर वेतन का भुगतान नहीं करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए एकमुश्त अंतर वेतन का भुगतान कराया जाय।



(4) राज्य के कई प्रखण्डों में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का पद लंबे समय से रिक्त रहने के कारण प्रखण्डाधीन शिक्षकों को स्थानीय स्तर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्थायी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नहीं होने से शैक्षणिक वातावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अतः इस दिशा में यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाते हुए रिक्त पदों पर पदस्थापित सुनिश्चित किया जाय।



(5) नियोजित शिक्षकों को सेवाकाल में मृत्यु के पश्चात् आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि एवं अनुकम्पा का लाभ ससमय उनके निकटतम आश्रितों को दिलवाया जाय।
(6) स्नातक योग्यताधारी बेसिक ग्रोड में कार्यटत नियोजित शिक्षक जिनकी सेवा 08 साल पूरी हो गयी है, उन्हें स्नातक में प्रोन्नति हेतु सभी जिले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाय, ताकि प्रोन्नति सुनिश्चित हो सके।



(7) शारीरिक शिक्षकों को भी अन्य शिक्षकों की तरह सारी सुविधा दी जाय।

(8) मार्च 201 5 के बाद अनुकम्पा पर बहाल शिक्षकों का बकाया वेतन का एकमुश्त भुगतान करवाया जाय।



(9) शैक्षणिक सत्र 201 9-20 प्रारंभ होने के पूर्व मार्च, 201 9 तक राज्य के सभी विद्यालयों में पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराया जाय ।

(10) राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 30:01 के दर से
राज्य शिक्षक एवं कक्ष का प्रबंध किया जाय।

ऊपर के बटन पर क्लिक करके आप मांग पत्र डाऊनलोड कर सकते है।



0 टिप्पणियाँ: