बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शनिवार को ओझा टाउन हॉल में शिक्षक संवाद कार्यक्रम किया गया।
प्रदेश से लेकर जिलास्तर के पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा सरकार की लाख साजिश के बावजूद सुप्रीम कोर्ट से सूबे के चार लाख से अधिक शिक्षकों को अवश्य जीत मिलेगा।
कौशल जी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को आर्थिक रूप से पंगू कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद करने में लगी हुई है लाखों बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है,लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
कौशल जी ने कहा कि अब हम सबकों एक साथ मिलकर शिक्षक व शिक्षा विरोधी सरकार को जवाब देना होगा।
प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा समान काम-समान वेतन जैसे संवैधानिक अधिकारों का गला घोंट कर सरकार ने भारत के संविधान की अवहेलना की है।
सरकार की गलत नीति के खिलाफ जब पटना हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर जब समान काम-समान वेतन का आदेश पारित किया तो सरकार ने शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दिया।
सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के कारण हर कोई अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। शिक्षक सरकार के हर सवाल का जवाब एकजुट होकर देने में सक्षम हैं।
कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव विपीन बिहारी भारती, प्रशांत कुमार समेत अन्य शिक्षको ने संबोधित किया।
सासाराम के ओझा टाउन हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई । जिसमें पंकज कुमार को अध्यक्ष, विकेश सिंह को महासचिव, संजय सिंह को वरीय उपाध्यक्ष, प्रियांश व शशिकला कुमारी को सचिव देवेंद्र प्रताप, विरेंद्र सिंह विनोद कुमार, ललन सिंह रेखा व किरण सिंह को उपाध्यक्ष, बनाया गया।
0 टिप्पणियाँ: