शनिवार, 3 नवंबर 2018

आनंद कौशल के इस कार्य से शिक्षको का भरोसा बढ़ा।दिया पाई पाई का हिसाब





आनंद कौशल जी के निर्देशानुसार प्रदेश कोषाध्यक्ष ने किया माननीय सुप्रीम कोर्ट में चले पूरे न्यायिक संघर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा बिहार के सभी शिक्षक भाई-बहन की जानकारी के लिए सार्वजनिक किया।

आपको बता दे कि पूरे न्यायिक संघर्ष में कुल  1,41,63,887.70 (एक करोड़ इकतालिस लाख तीरसठ हजार आठ सौ सत्तासी रुपये सत्तर पैसे) की राशि प्राप्त हुई ।

जिसमे पूरे न्यायिक संघर्ष में अधिवक्ता महोदय के फीस में कुल  1,15,82,300.94 (एक करोड़ पन्द्रह लाख बेरासी हजार तीन सौ रुपये चौरान्वे पैसे) खर्च किए गए।



संघ के खाते में कुल 25,81,586.76 (पच्चीस लाख इक्कासी हजार पांच सौ छियासी रुपये छिहत्तर पैसे) की राशि शेष बची है।
कौशल जी ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा न्यायिक संघर्ष हेतु संघ के खाते में जमा की गई खून पसीने की कमाई से एक रुपया भी होटल में रहने-खाने पीने , हवाई जहाज से आने जाने आदि में न खर्च नहीं किया गया है ।

खाते से राशि सिर्फ वकील के फीस रूप में ट्रांसफर की गई है, इस कार्य को एनसीआर नई दिल्ली के व्यापारी ऋषी सिंह जी से सहयोग प्राप्त कर सफल बनाया गया।



==================
          शिक्षको से मिली सहयोग राशि
==================

राज्य संघ के एकाउंट खुलने के पूर्व आनंद कौशल जी के निजी खाते में कुल जमा (दनियावाँ प्रखंड के नगद इक्यावन हजार के साथ) राशि  45,44,099 (पैंतालिस लाख चौवालिस हजार निन्यानवे) रुपये मात्र।

03 जुलाई से 09 अक्टूबर 2018 तक राज्य संघ के खाते में जमा राशि 96,19,788.70 (छियान्वे लाख उन्नीस हजार सात सौ अट्ठासी रुपये सत्तर पैसे) मात्र।

पूरे न्यायिक संघर्ष में कुल जमा राशि - 1,41,63,877.70 (एक करोड़ इकतालीस लाख तिरसठ हजार आठ सौ सत्तासी रुपये सत्तर पैसे) मात्र
=================================
            पूरे न्यायिक संघर्ष में खर्च का ब्यौरा
===================≠=============
AOR अजय कुमार को फीस के रुप में दी गयी नगद राशि 51,000 (इक्यावन हजार) रुपये मात्र।(आनंद कौशल जी के द्वारा नगद भुगतान)



15 मार्च की सुनवाई हेतु सिनियर एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी का फीस 11,00,000 (ग्यारह लाख) रुपये मात्र।(आनंद कौशल जी के द्वारा चेक से भुगतान)।

15 मार्च की सुनवाई हेतु ब्रीफिंग चार्ज 2,20,000 (दो लाख बीस हजार) रुपये आनंद कौशल जी के द्वारा चेक से भुगतान किया गया।

समस्तीपुर के SLP 169/18 के AOR केशव रंजन का फीस 10,000 (दस हजार) आनंद कौशल जी के द्वारा चेक से भुगतान किया गया।

एडवोकेट सुन्दरम जी के क्लर्क धनंजय मिश्रा को 10,000 (दस हजार) आनंद कौशल जी के द्वारा चेक से भुगतान किया गया।
बैंक क्लीरेन्स चार्ज 590 रुपये मात्र।

27 मार्च की सुनवाई हेतु एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी का फिस 11,00,000 (ग्यारह लाख) आनंद कौशल जी के खाते से RTGS के माध्यम से दिया गया।

RTGS क्लीरेन्स चार्ज 54.28 रुपये मात्र।



27 मार्च का ब्रीफिंग फीस AOR अजय कुमार जी का 2,20,000 (दो लाख बीस हजार) रुपये आनंद कौशल जी के खाते से RTGS के माध्यम से दिया गया।

27 मार्च को एडवोकेट P.S पटवालिया जी का फीस 3,00,000 (तीन लाख) रुपये आनंद कौशल जी के खाते से RTGS किया गया।

RTGS क्लीरेन्स चार्ज 25.96 रुपये मात्र।

27 मार्च का एडवोकेट P.S पटवालिया के साथ ब्रीफिंग फीस AOR अजय कुमार जी का 60,000 (साठ हजार) रुपये आनंद कौशल जी के द्वारा चेक से भुगतान किया गया।

11 एवं 12 जुलाई के लिए एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद सिंह (उच्च न्यायालय पटना के वरिष्ठ व विद्वान अधिवक्ता) को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सी आर्यमा सुन्दरम जी के साथ ब्रीफिंग व एपियेरेन्स फीस 7,00,000 (सात लाख) रुपये आनंद कौशल जी के खाते से RTGS किया गया।

एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी को 12 जुलाई के लिए 11,00,000 (ग्यारह लाख) में से प्रथम किस्त के रुप में 7,72,429 (सात लाख बहत्तर हजार चार सौ उन्नतीस) रुपये आनंद कौशल जी के खाते से RTGS किया गया।



आनंद कौशल जी के खाते से कुल खर्च 45,44,099 (पैंतालिस लाख चौवालिस हजार निन्यानवे) रुपये मात्र।

आनंद कौशल जी के निजी खाते में शेष राशि -  0 (शुन्य)
==========================
      संघ के खाते से खर्च का ब्योरा
============================

12 जुलाई सुनवाई हेतु कुल ब्रीफिंग चार्ज में से AOR अजय कुमार जी को 2,00,000 दो लाख) रुपये का भुगतान (संघ के खाते से)

बैंक कमिशन 3.54 रुपये।

एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी को 12 जुलाई के लिए 11,00,000 (ग्यारह लाख) रुपये में से शेष बचे 3,27,571 (तीन लाख सत्ताईस हजार पांच सौ इकहत्तर) रुपये मात्र का भुगतान (संघ के खाते से)



NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

12 जुलाई के सुनवाई का AOR अजय कुमार जी का ब्रीफिंग का शेष राशि का भुगतान 20,000 (बीस हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से)

ट्रांसफर चार्ज  2.36 रुपये मात्र।

माननीय सुप्रीम कोर्ट में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुल तीन दिनों तक चली सुनवाई में अधिवक्ता महोदय के फीस पर किया गया खर्च का ब्योरा--

तीन दिनों का सी ए सुन्दरम साहेब का फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000×3 = 16,50,000/- (सोलह लाख पच्चास हजार) रुपये NEFT (संघ के खाते से)

तीन दिनों का AOR अजय जी का ब्रीफिंग चार्ज (एडवोकेट के कुल फीस का 20%) 1,10,000×3 = 3,30,000/- (तीन लाख तीस हजार) रुपये NEFT (संघ के खाते से)

AOR अजय कुमार जी का फीस लगातार चल रहे सुनवाई के लिए एक मुस्त 1,00,000/- (एक लाख) रुपये NEFT (संघ के खाते से)



इस प्रकार 31 जुलाई से 02 अगस्त तक की सुनवाई के लिए कुल भुगतान = 20,80,000/- (बीस लाख अस्सी हजार) रुपये मात्र खर्च।

NEFT चार्ज कुल 25.96 रुपये मात्र।

एडवोकेट सुन्दरम जी के क्लर्क धनंजय मिश्रा को 10,000 (दस हजार) रुपये मात्र का भुगतान (संघ के खाते से)
समस्तीपुर के SLP 169/18 के AOR केशव रंजन जी का फीस 40,000 (चालीस हजार) रुपये मात्र का भुगतान (संघ के खाते से)

NEFT चार्ज 2.36 रुपये मात्र।

एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी को 08 अगस्त की सुनवाई के लिए फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से भुगतान)



NEFT चार्ज 5.90  रुपये मात्र।

09 अगस्त की सुनवाई का सी आर्यमा सुन्दरम जी का फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र का भुगतान (संघ के खाते से)

NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

16 अगस्त की सुनवाई के लिए सी आर्यमा सुन्दरम जी का फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र का भुगतान (संघ के खाते से)

NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

9 एवं 16 अगस्त का ब्रीफिंग फीस AOR अजय कुमार जी का 2,20,000 (दो लाख बीस हजार) रुपये मात्र भुगतान (संघ के खाते से)

NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

21 अगस्त की सुनवाई के लिए सी आर्यमा सुन्दरम का फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से NEFT)

NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

21 अगस्त की ब्रीफिंग चार्ज AOR अजय कुमार जी का 1,10,000 (एक लाख दस हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से NEFT)

NEFT चार्ज 3.54 रुपये मात्र।

10 सितम्बर को SLP 20 के केवीएटर उपेन्द्र राय जी के आग्रह पर एडवोकेट राजीव धवन को फीस देने के लिए तत्काल मदद के रुप में श्री राय के खाते में NEFT की गयी राशि 5,00,000 (पांच लाख) रुपये मात्र।



NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

26 सितम्बर की सुनवाई के लिए सी आर्यमा सुन्दरम जी का फिस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से NEFT)

NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

26 सितम्बर का ब्रीफिंग चार्ज AOR अजय कुमार जी का 1,10,000 (एक लाख दस हजार) रुपये का भुगतान (संघ के खाते से NEFT)

NEFT चार्ज 3.54 रुपये मात्र।

एडवोकेट सुन्दरम जी के क्लर्क धनंजय जी को 10,000 (दस हजार) का भुगतान (संघ के खाते से NEFT)

03 अक्टूबर का अंतिम एवं निर्णायक बहस के लिए एडवोकेट सी आर्यमा सुन्दरम जी का फीस (50% अॉफ के बाद) 5,50,000 (पांच लाख पच्चास हजार) रुपये मात्र। (संघ के खाते से NEFT)
NEFT चार्ज 5.90 रुपये मात्र।

03 अक्टूबर का ब्रीफिंग फीस AOR अजय कुमार जी का 1,10,000 (एक लाख दस हजार) रुपये मात्र।
NEFT चार्ज 3.54 रुपये मात्र।

अगस्त 09,13,14,15,16,20,21, सितम्बर 04,17 को ट्रांसफर चार्ज कुल 533 (पांच सौ तैतिस) रुपये मात्र।
(बैंक स्टेटमेंट संलग्न)

संघ के खाते से कुल खर्च = 70,38,201.94 (सत्तर लाख अड़तीस हजार दो सौ एक रुपये चौरान्वे पैसे) मात्र।

संघ के खाते में 09 अक्टूबर 18 तक का शेष राशि = 25,81,586. 76 (पच्चीस लाख इक्कासी हजार पांच सौ छियासी रुपये छिहत्तर पैसे) मात्र।

           संघ ने ये खर्च का ब्यौरा रोहतास की पावन धरती से जारी किया जिसमें  "बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ" के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह जी, प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय जी, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह संरक्षक रामपुकार सिन्हा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार जी के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
     

0 टिप्पणियाँ: