बुधवार, 21 नवंबर 2018

समान काम समान वेतन मामले में बिहार सरकार को एक बार फिर सुप्रीमकोर्ट में मिली हार।


बिहार होमगार्ड


बिहार ने होम गार्ड के जवान बहुत दिनों से समान काम समान वेतन की लड़ाई बिहार सरकार से लड़ रहे थे ,इसके खिलाफ उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने  बिहार के होम गार्ड को समान काम समान वेतन देने का फैसला दिया था। 





बिहार सरकार हाइकोर्ट के इस फैसले से खुश नहीं थी और बिहार सरकार ने इस फैसले के  खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में slp दायर कर दी। 


सुप्रीम कोर्ट इस केस की सुनवाई करते हुए बिहार सरकार द्वारा दायर slp को खारिज कर दिया और हाईकोर्ट के फैसले को बरकार रखते हुए समान काम समान वेतन देने का फैसला सुना दिया।



आपको बता दे कि बिहार में होमगार्ड के जवानों को एक दिन की मजदूरी 400 रुपए मिलती है लेकिन उनकी माँग थी हमे भी बिहार पुलिश की तरह एक दिन की मजदूरी  774 रुपए दिया जाए।



और इसी माँग को सुप्रीमकोर्ट ने बिहार के होमगार्ड के झोली में डाल दिया और  6 नवंबर 2018 से लागू करने के आदेश दे दिया।



0 टिप्पणियाँ: