मंगलवार, 13 नवंबर 2018

समाजिक संगठन बनाएंगे स्कूलों का मध्यान भोजन।



पटना जिले के प्राइमरी और मध्य स्कूलों में मिड-डे मील स्वच्छ और गरमागरम मिले इसके लिए अब पटना इस्कॉन भी शामिल होना चाहता है। 



इस्कॉन पटना द्वारा मध्याह्न भोजन निदेशालय के पास आवेदन दिया गया है। जिसमे 50 हजार बच्चों के लिए खाना तैयार करने की जानकारी दी है।

वहीं सामाजिक संस्था अक्षयपात्रा मध्याह्न भोजन बनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा है। पटना में अक्षयपात्रा और इस्कॉन पटना दोनों ही मिलकर मध्याह्न भोजन तैयार करेंगे। मध्याह भोजन के लिए रसोई बनायी जायेगी।यह रसोई राजेंद्रनगर बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनायी जानी थी।



पटना डीएम को स्कूल द्वारा पत्र भेज कर अनुमति भी मांगी गयी थी, लेकिन अतिक्रमण होने के कारण अब इस स्कूल की जगह बलदेवा हाई स्कूल दानापुर में सामूहिक रसोई अक्षयपात्रा द्वारा बनायी जायेगी। इसके लिए स्कूल परिसर मेंज जगह चिह्नित कर दिया गया है।




पटना इस्कॉन द्वारा शहरी क्षेत्र के स्कूलों में खाना तैयार कर भेजा जायेगा।वहीं अक्षयपात्रा संगठन द्वारा पटना के आसपास के इलाकों के स्कूलों में खाना भेजा जायेगा।

वैसे स्कूलों तक जिनके पास  सड़क मार्ग की सुविधा है। इसमें दानापुर फतुहा, मसौढ़ी, पुनपुन आदि जगह शामिल हैं।

दिसंबर 2018 के पहले सप्ताह से इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।




0 टिप्पणियाँ: