सोमवार, 5 नवंबर 2018

स्कूलों में अब नए तरीके से बनेगी छात्रों की उपस्तिथि।



भागलपुर के सभी स्कूलों में उपस्थिति की सालों से चली आ रही यह परंपरा अब खत्म हो जायेगी। विद्यालयों में छात्रों के नाम या फिर क्रमांक नंबर से हाजिरी नहीं लगेगी। 



नयी परंपरा के तहत छात्र अपने हाथों से हाजिरी लगाएंगे। छात्र रजिस्टर में खुद से अपने रोल नंबर के सामने अपना पूरा नाम लिखेंगे। जो छात्र नाम नहीं लिख पायेंगे उन अनुपस्थित मान लिया जायेगा।

जिला शिक्षा विभाग की ओर से सन्हौला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में ट्रायल के तौर पर हाजिरी की नयी परंपरा शुरू हो गयी है। आगे चल कर जिले भर के स्कूलों में यह नयी व्यवस्था 15 नवंबर के बाद प्रभावी हो जाएगी

समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद से हाजिरी की नई परंपरा जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में लागू कराया जायेगा। 

इसके लिए हाजिरी रजिस्टर का स्वरूप भी बदला जा रहा है हाजिरी रजिस्टर पहले की अपेक्षा बड़ा होगा, क्योंकि रोलनंबर के सामने वो अपना पूरा नाम लिखे।


0 टिप्पणियाँ: