माननीय यू यू ललित जी के साथ कार्य करने वाले एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चैयरमैन मनन मिश्रा जी ने बताया कि समान काम समान वेतन से सम्बन्धित फैसला लिखकर तैयार है लेकिन फैसला देने की तारीख माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय के कार्यालय से तय की जाती है ।
प्राथमिकता के आधार पर चीफ जस्टिस महोदय के द्वारा जो महत्वपूर्ण मामले हैं उसकी सुनवाई के लिए तारीख तय की जाती है। उन्होंने बताया कि हम लोगों के साथ सुनवाई की गई कई मामलों के फैसले आ रहे हैं जैसे यूपी के प्राथमिक एवं सब इंस्पेक्टर के मामले आदि।
इसकी सुनवाई माननीय न्यायाधीश यू यू ललित साहब ने की थी । यह तय है कि फैसला सभी तरह के नियोजित शिक्षकों के पक्ष में ही आने वाला है एवं सबको समान कार्य समान वेतन भी मिलने वाला है ।
आपको बता दे की अगर कल फैसला होने वाला है तो आज संबंधित वकील के मोबाइल पर मैसेज चला जाता है और एक घंटे के लिए हाफ टाइम के बाद बेंच बना दिया जाता है।
सभी गुरुजनों से आग्रह है कि धैर्य बनाए रखे और समय का इंतजार करें।
सभी गुरुजनों से आग्रह है कि धैर्य बनाए रखे और समय का इंतजार करें।
0 टिप्पणियाँ: