
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों का जून एवं जुलाई 2018 माह तक का लंबित वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि 167225290/- (सोलह करोड़ बहतर लाख पचीस हजार दो सौ नब्बे) रुपए Advice No 6341 दिनांक 02.11.2018 को सभी जिलों के SSAऔरGOB के खाते में हस्तान्तरित कर दी गई है।
आपको बता दे कि ये विवरणी पूर्व में जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) से प्राप्त मांगपत्र के आधार पर तैयार की गई है।
विभाग ने निर्देश दिया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा० शि० एवं सर्व शिक्षा अभियान) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) पास पूर्व से अवशेष राशि का अपने स्तर से समीक्षा कर जून एवं जुलाई 2018 माह तक का वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को स्थानांतरित की जाय।
विभाग ने कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (थापना) से सामंजस्य स्थापित करते हुए यथाशीघ्र शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाय।
0 टिप्पणियाँ: