शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के बाद भी नहीं टूटेगा हड़ताल।



झारखंड

राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है। इसके लिएराज्य सरकार ने आदेश दे दिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।


इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।बढ़ा हुए मानदेय की अधिसूचना जारी होती है तो क्लास छह से आठ तक के लिए टेट पास व प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को जहां 12 हजार रुपये हर माह मानदेय मिलेगा, वहीं कक्षा एक से पांच तक के लिए टेट पास व प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 11हजार दिए जाएंगे। 



पारा शिक्षकों को अधिसूचना जारी होने की तारीख से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी केके खंडेलवाल कमेटी की अनुशंसा के आधार पर की गई है। 


क्लास छह से आठ तक के लिए टेट पास प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1836 और प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 320 रुपये बढ़ोतरी हुई है। वहीं एक से पांच तक के लिए टेट पास प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1562 रुपये और प्रशिक्षित का 246 रुपये बढ़ोतरी की गई है। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है।




जारी रहेगी हड़ताल


एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोचनेराज्य सरकार की ओर से मानदेय में की गई बढ़ोतरी को मामूली बताया है। मोर्चा के शिक्षकनेताओं का कहना है कि मानदेय में बढ़ोतरी का शिक्षकों के आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हड़ताल जारी रहेगी। सरकार जब तक वेतनमान और सेवा स्थायी नहीं करती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा। बुधवार को भी
चौथे दिन सांसदों मंत्रियों व विधायकों के आवाश के बाहर पारा शिक्षक डटे रहे।


0 टिप्पणियाँ: