पटना ।
राज्य में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की चल रही जांच में अब तक 829 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गाये हैं ।
फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल सभी नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाइयों को दिया गया है। इसके लिए नियोजन इकाइयों को दस दिनों का समय दिया गया है ।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों को दस दिनों में सेवा से निकाल बाहर करने का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके.
महाजन ने राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की राज्यस्तरीय बैठक में दिया है ।
यह बैठक शनिवार को हुई थी, जिसमें सभी जिलों निगरानी के नोडल अफसर भी शामिल हुए थे।
विभाग के निर्देश के मुताबिक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों पर दस दिनों में बर्खास्तगी की काररवाईन हीं करने वाले नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
आपको बता दे कि राज्य में प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक में नियोजित सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है।
नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की निगरानी जांच
का आदेश पटना उच्च न्यायालय का है ।
0 टिप्पणियाँ: