बुधवार, 21 नवंबर 2018

शिक्षको के पितृत्व अवकाश और शिशु देखभाल अवकाश देंने का मिला आश्वासन


बेतिया




परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर चार सूत्री मांगों के समर्थन में वार्ता किए।


शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला  महासचिव नंदन कुमार ने की उन्होंने डीईओ को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि जिले की प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित महिला शिक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश, 730 दिन का शिशु देखभाल एवं 15 दिन का पितृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए।




साथ ही संगठन ने नियोजित शिक्षकों के अक्टूबर माह के वेतन के लिए राज्य सरकार से राशि की अविलंब डिमांड कर शिक्षकों का भुगतान सुनिश्चित करने, जिले के विभिन्न प्रखंडों के एरियर की राशि अविलंब भुगतान करने, विलंब से सैलरी स्टेटमेंट देने वाले प्रखंडों पर यथोचित कार्रवाई करने,शिक्षकों का वेतन समय पर देने आदि मुद्दे को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा।




शिष्टमंडल में अभयनारायण प्रसाद,सुशील कुमार, कृष्णकांत प्रसाद,उमेश प्रसाद आदि शिक्षकों ने तमाम समस्याओं को डीइओ को अवगत कराया इस बाबत डीईओ हरेंद्र झा ने समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया।

बिहार के सभी संग़ठन अगर मिलकर यह मुद्दा एक साथ उठाए तो निश्चित ही शिक्षको को इस का फायदा मिलेगा।






0 टिप्पणियाँ: