सिवान जिला
सिवान जिले के 10 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को एरियर की राशि नहीं मिल रही है। इस वजह से शिक्षकों के
बीच नाराजगी है।
डीपीओ स्थापना और बीईओ के बीच तालमेल के अभाव में राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। यहां तक की जिले के बीईओ इस संदर्भ में डीपीओ के निर्देश को भी नजर अंदाज कर रहे है।
स्थापना के डीपीओ ने 2 बार पत्र जारी कर सभी शिक्षकों के एरियर की राशि का डिमांड करने का निर्देश दिया है। लेकिन राशि की भुगतान की बात तो दूर किसी भी बीईओ ने अभी तक डिमांड भी नहीं भेजा है।
शिक्षको का कहना है कि डीपीओ ने दो माह पहले ही निर्देश जारी किया है। बीईओ द्वारा निर्देश का पालन नहीं करने पर डीपीओ द्वारा बीईओ पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। इसलिए बीईओ लापरवाह बने हुए है।
आपको बता दे कि प्रत्येक शिक्षकों का 40 से 60 हजार रुपए बकायाहै।जिस तरह विभागीय अधिकारी उदासीनता बरत रहे है। उससे लगता है कि दीपावली और छठ में भी एरियर की राशि मिलने की संभावना नही है।
शिक्षको का कहना है तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षकों के एरियर की राशि का भुगतान विभागीय मिलीभगत से हो गया है डीएम को आवेदन देकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई है। शिक्षक नेता मंगल कुमार साह ने आरोप लगाया कि बीईओ इस मामले में लापरवाही बरत रहे है।
संभावना है कि शिक्षकों से अवैध वसूली करने के लिए अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
टीईटी/एसटीइटी शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह
ने की जल्द अंतर वेतन के भुगतान की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ: