बेगूसराय :
सोमवार को बेगुसराय के डीईओ ऑफिस के सामने सैकड़ों लोगों ने देखा शिक्षकों के बीच जमकर गालीगलौज और धक्का-मुक्की के कारण कुछ समय के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के निकट सड़क पर भीड़ लग गई।
यह विवाद फेसबुक पर एक संगठन के नेता द्वारा दूसरे संगठन पर की गई टिप्पणी से उत्पन्न हुआ था।
जानकारी के अनुसार टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजेश कुमार सिंह नाम के एक शिक्षक द्वारा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पर लगातार विवादित पोस्ट किया जा रहा था।
इसी बीच दोनों संघों के बीच वेतन भुगतान और एरियर भुगतान को लेकर मतभेद हो गया। प्रारंभिक शिक्षक संघ जहां बकाया एरियर भुगतान के की मांग पर अड़े थे तो वहीं टीईटी संघ वेतन भुगतान की मांग को लेकर अड़ गया।
सोमवार को दोनों गुटों का सामना डीपीओ स्थापना कार्यालय में हो गया। जहां पर फेसबुक पोस्ट करने वाले शिक्षक को देख दूसरे गुट के दो नेता उखड़ गए और दोनों में खींचतान शुरू हो गई।
मामला इतना बिगड़ गया कि बात दोनों गुटों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गया।शिक्षक नेताओं और डीपीओ स्थापना की हस्तक्षेप से दोनों गुट के लोग शांत हो गए।
प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान और टीईटी संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने आक्रोशित नेताओं को शांत करा किसी तरह मामले को रफा-दफा किया।
0 टिप्पणियाँ: