सोमवार, 12 नवंबर 2018

बीईओ के साथ शिक्षक ने आत्मदाह करने की कोशिश।



मुजफ्फरपुर से खबर

सरैया प्रखंड के शिक्षक लॉबित वेतन के भुगतान को लेकर
आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर बीआरसी पहुंचे।


इसी बीच बीईओ विजय झा व गुलाबचंद्र राम जब बीआरसी पर तो शिक्षकों ने उन्हें बंधक बना लिया शिक्षकों ने कहा कि आपलोगों को साथ लेकर आत्महत्या करेंगे। 



इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।डीपीओ व डीईओ भी  हरकत में आ गए। 


मौके पर पहुंचे जिला पार्षद पति बालेंद्र सिंह ने अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन लंबित वेतन भुगतान पर सार्थक पहल नहीं देख बालेंद्र सिंह भी भड़क गए।मौके पर मौजूद सीओ सह प्रभारी बीडीओ कमल किशोर द्विवेदी से बकझक हो गई।



इसी बीच सरैया थाने के दरोगा प्रमोद कुमार राय आरुण पंडित सशस्त्र बल के साथ बीआरसी पहुंचे तथा शिक्षक के हाथ से पेट्रोल की बोतल ले ली।


घंटों बहस के बाद भी बात नहीं बनी। अंततः दूरभाष पर डीईओ से बीईओ विजय झा ने बातचीत की, फिर एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। 



शिक्षक नेता उमाशंकर सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, पार्षद पति बालेंद्र सिंह व अधिकारी के बीच हुई बातचीत पर आत्मदाह रोका गया। 

आपको बता दें कि बीईओ द्वारा सही कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक आक्रोशित थे और आत्म-दाह करने पर आमद थे।



0 टिप्पणियाँ: