सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल नवादा में निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितता पाई गई है। इस पर बीईओ गुलाम सरवर ने हेडमास्टर व प्रखंड शिक्षक गौतम कुमार यादव पर शो कॉज किया है।
हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई। निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या काफी कम पाई गई। साथ ही मिड डे मिल योजना में भी अनियमितता पाई गईबीईओ सोमवार की सुबह 11.55 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षक गौतम कुमार यादव बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया।
क्लास एक से लेकर आठवी तक 161 बच्चे नामांकित है। लेकिन निरीक्षण के दौरान महज 51 बच्चे उपस्थित पाए गएइस तरह औसत उपस्थिति 52.17 प्रतिशत ही पाई गई।जबकि बच्चों की औसत उपस्थिति 75 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए थी।
जांच के दौरान पाया गया कि मिड डे मील पंजी संधारित नहीं की गई थी। जबकि इसे रोज संधारित करना है। प्रखंड शिक्षक गौतम कुमार यादव का उपस्थिति पंजी में कॉलम खाली था। जबकि वह बिना सूचना अनुपस्थित था। इससे हेडमास्टर की कार्यशैली पर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है।
वहीं जांच के दौरान बीईओ द्वारा सवाल किए जाने पर हेडमास्टर द्वारा उच्च आवाज में बात की गई। उच्चाधिकारी से सरकारी उच्च आवाज में बात करना सरकारी नियम का घोर उल्लंघन है। कई क्लास रूम में जाने पर पाया गया कि उसमें शिक्षक ही नहीं थे। इससे बच्चे हो हल्ला कर रहे थे। जबकि वहां पर शिक्षकों की संख्या 9 है। जांच के दौरान हेडमास्टर ऑफिस में बैठकर गप करते पाया गया।
उस दौरान क्लास रूम खाली था। हेडमास्टर को भी क्लास लेनी है। बीईओ ने दो दिनों के अंदर शो कॉज का जवाब मांगा है। साथ ही 75 फीसदी बच्चों की उपस्थिति होने तक हेडमास्टर का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। बीईओ ने इसकी सूचना स्थापना डीपीओ को भेज दी है।
0 टिप्पणियाँ: