शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

शिक्षको ने किया सरकार के खिलाफ हल्ला बोल। 6 माह से नहीं मिला वेतन



पटना। 

राज्य के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक वेतन के लिए सरकार के समक्ष गुरुवार को यहां गर्दनीबाग में
धरना पर बैठे।

आपको बता दे कि नियोजित शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है। इससे गुस्साये नियोजित शिक्षकों ने आगाह किया है कि वेतन का भुगतान अविलम्ब नहीं हुआ तो वे सरकारी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का घर से निकलना बंद करेंगे।


धरना का आह्वान उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक न्याय मोर्चा ने
किया था।धरना का नेतृत्व करते हुए बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव श्याम सिंह जो मोर्चा के संरक्षक भी हैं, ने राज्य सरकार से कहा कि वह नियोजित शिक्षकों के सब्र की परीक्षा न ले।


शिक्षको का कहना है कि दिन भर काम करने वाले मजदूरों को भी शाम में मजदूरी मिलती है, लेकिन नियोजित शिक्षकों को छह-छह माह तक वेतन से वंचित रखा जा रहा है । 


एक सप्ताह में अगर वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो शिक्षक सड़क पर उतरेंगे शिक्षक अधिकारी-जनप्रतिनिधियों का घर से बाहर निकलना बंद करेंगे।


मोर्चा के संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यही स्थिति रही, तो शिक्षक शैक्षिक कार्यों के अलावे बाकी सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे।


इस धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष रविरंजन ओझा एवं महामंत्री सुषमा कुमारी उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत कुमार एवं उपाध्यक्ष डॉ.जयगोपाल यादव सहित कविता गुप्ता, सीमा सिन्हादीपक मिश्रा, मनोज यादव, विकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार पालसंतोष पासवान, डॉ. संजय कुमार, आशा पाण्डेयरामानुज कुमार, देवेंद्र कुमार रायसंतोष कुमार सिंहप्रदीप कुमार झा एवं रूपेश कुमार भी शामिल थे।




0 टिप्पणियाँ: