Nios से डीएलएड कर रहे शिक्षको को 509 और 510 विषय मे से कौन सा चुनाव करे इसमे काफी दिक्कत आरही है। इस वीडियो से हो सकता है आपकी समस्या दूर हो जाए।
4
जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक है वो 509 या 510 में से कुछ भी चुन सकते हैं चाहे वो +2 विज्ञान से किये हैं या आर्ट्स/कॉमर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जो स्नातक स्केल (वर्ग 6 से 8 तक) के शिक्षक हैं.. यदि वो विज्ञान विषय के शिक्षक है तो उनको 510 लेना है.. और यदि वो आर्ट्स विषय के शिक्षक हैं तो उनको 509 लेना है।
ऐसे शिक्षक साथी जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक हैं और आगे प्रमोशन ले के विज्ञान विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनना चाहते हैं वो 510 लीजिये.. ऐसे शिक्षक साथी जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक हैं और आगे प्रमोशन ले के आर्ट्स विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनना चाहते हैं वो 509 लीजिये।
ऐसे शिक्षक साथी जो केवल +2 पास हैं और आगे विज्ञान विषय से स्नातक कर के विज्ञान विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं वो 510 लीजिये.. ऐसे शिक्षक साथी जो केवल +2 पास हैं और आगे आर्ट्स विषय से स्नातक कर के आर्ट्स विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं वो 509 लीजिये।
0 टिप्पणियाँ: