मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

शिक्षको की बढ़ी परेशानी।एसडीएम ने जारी किया पत्र CRCC करेंगे अब ये काम




बगहा एसडीएम घनश्याम मिना ने प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सभी संकुल समन्वयकों को आदेश दिया है कि

प्रतिदिन विद्यालयो में भ्रमण करके उनका फोटो  खीच करके अधोहस्ताक्षरी के वाट्सएप ग्रुप पर 10:00 बजे पूर्वाहन तक भेजेगें।

आपको बता दे कि  CRCC को  विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं की फोटो पंक्ति में खड़ा करके  प्रार्थना के समय लेना है।

मध्याहन भोजन बनाते हुए रसोईया का फोटो बन रहे भोजन के साथ लेना है।

चेतना सत्र का फोटो उपस्थित शिक्षकों के साथ।
विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों का समूह चित्र।

एसडीएम ने आदेश दिया है कि CRC अपने कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों का भ्रमण कर यह कार्य नियमित रूप से सम्पादित करेंगे।

सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भी बगहा इस कार्य पर सतत निगरानी रखेंगे । 

।।ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके पत्र डॉनलोड करे।।


0 टिप्पणियाँ: