पटना :
सूबे के सभी सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में सत्र 2019-21 से केंद्रीयकृत परीक्षा (सीईटी) के माध्यम से नामांकन होगा।
यह निर्णय शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय की बैठक में लिया गया।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सभी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन केंद्रीयकृत परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बनाई गई मेधा सूची के आधार पर होगा।
आपको बता दे कि सूबे में 294 डीएलएड कॉलेजों को बिहार
बोर्ड से संबद्धता प्राप्त है।इसमें 28950 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल बीएड कॉलेजों में सीईटी के माध्यम से नामांकन हुआ है।नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह ‘रंजन, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. एसएम रफीक आजम मौजूद थे।
CET का पूरा फुलफॉर्म होता है comman entrance test
0 टिप्पणियाँ: