आपको बता दे कि केंद्र से राशि नहीं मिलने के कारण राज्य ने आपने कोष से शिक्षको के वेतन भुगतान के लिए 21 अरब रुपए पास कर दिए है।और इसकी सूचना पत्र के माध्यम से सभी पदाधिकारी को दे दी गयी है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि SSA शिक्षको के वेतन संबंधित वित्तीय मामले और आवंटन के लिए दिनांक 6-10-2018 को यानी आज पटना में DPO की बैठक होने वाली है जिसके उपरांत सभी जिलो को राशि प्राप्त हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है दिनांक 9 -10-18 के दोपहर तक हर हाल में प्रत्येक जिलों में राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।
SSA की राशि से जुलाई से सितंबर तक यानी तीन महीने का भुगतान प्रत्येक जिलों को अनिवार्य रूप से कर देना है एवं राज्य को भी भुगतान के बाद अवगत कराना है।
अब देखना यह है कि पदाधिकारी इस वेतन को शिक्षको के खाते तक पहुचाने में कितना समय लगाते है क्योंकि राज्य सरकार ने तो अपना काम कर दिया है अब आगे का काम पदाधिकरियों का है।
0 टिप्पणियाँ: