पटना बिहार
विभाग ने पत्र जारी कर के सूचित किया है कि मूल्यांकन के उपरांत संकुल स्तर पर दिनांक 21.10.2018 से 31.10.2018 तक की अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच प्रत्येक छात्र/छात्रा के परिणाम का मूल्यांकन पंजी/मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारण विद्यालय एवं संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रगति पत्रक में प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रगति पत्रक में बच्चों के परिणाम को संधारित करने का कार्य पूरा किया जाएगा।
दिनांक 05.11.2008 को जिले के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में शिक्षक -अभिभावक बैठक आहूत कर बच्चों के प्रगति की Sharing की जाएगी तथा Learning Deficit वाले बच्चों के विशेष शिक्षण के लिए रणनीति का निर्धारण किया जाएगा ।
दिनांक 10.11.2018 तक प्रतिवेदन पत्र के साथ संलग्न अनुलग्नक-2 में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस कार्य हेतु प्रत्येक संकुल संसाधन केन्द्रों को 6000/-रूपये की दर से राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।
विभाग ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पत्र के आलोक में निर्धारित समयावधि में ससमय उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच एवं परिणाम तैयार कराने हेतु अपने स्तर से सभीबको सूचित करते हुए उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ: