किशनगंज के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवेन्द्र कुमार झा ने 141 शिक्षको का वेतन बंद करते हुए सभी नियोजन इकाई को पांच नवम्बर तक 141 शिक्षको का फोल्डर उपलब्ध कराने का अंतिम अल्टीमेटम दिया है।
इससे पूर्व भी नियोजन इकाई से पत्राचार किए गए थे, लेकिन नियोजन इकाई ने अब तक 141 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है। जिसके कारण इनका वेतन बंद कर दिया गया है।
अब विभाग ने नियोजन इकाई पर शिकंजा कसने का मन बना लिया है।पांच नवम्बर तक फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाईजाएगी।
बता दें कि 141 शिक्षकों ने निगरानी अन्वेषण को अपना फोल्डर नहीं सौंपा 288 शिक्षकों का फोल्डर अधूरा था।
यानि जो साक्ष्य निगरानी द्वारा मांगे उनमें सभी साक्ष्य नहीं थे। पत्राचार के बाद 147 शिक्षकों ने फोल्डर पूरे कर दिए लेकिन 141 शिक्षकों का फोल्डर अब भी प्राप्त नहीं है।
बहरहाल विभाग अपनी नाकामी का ठीकरा हमेशा शिक्षको के माथे पर फोड़ता है। सर्टिफिकेट की जांच विभाग को बहुत पहले कर लेना चाहिए जो उन्होंने नहीं किया।
0 टिप्पणियाँ: