बगहा
विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था को परखने के लिए बुधवार को
अधिकारियों की टीम ने 16 विद्यालयों की औचक जांच की। जांच के दौरान व्यवस्था की पोल खुल गई।16 में 2 विद्यालय पूर्णत: बंद पाए गए जबकि कई विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था बेहद निम्न थी।
अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने बंद पाए गए विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन काट दिया है। एसडीएम घनश्याम मीना ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया थाइस दौरान प्राथमिक विद्यालय मरिचहवा और प्राथमिक विद्यालय बेली हरिजन टोली पूर्णतया बंद पाए गए। दोनों विद्यालयों में न तो शिक्षकों का पता था और ना ही बच्चों का।
प्राथमिक विद्यालय मरिचहवा की जांच भितहां बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने तथा प्राथमिक विद्यालय बेलो हरिजन टोली की जांच रामनगर की ईओ मीरा कुमारी ने की। अधिकारियों की रिपोर्ट पर गंभीर एसडीएम ने दोनों विद्यालयों में कार्यरत प्रधान शिक्षकों समेत अन्य का वेतन काटते हुए निलंबन की अनुशंसा
कर दी है।
एसडीएम श्री मीना ने बताया कि विद्यालयों का बंद होना बेहद गंभीर है।सभी शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसा करते हुए जिलाधिकारी को पत्राचार कर दिया गया है। दूसरी ओर डीसीएलआर मो. इमरान ने सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पठखौली की जांच की।
जांच के दौरान एक लिपिक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षा के स्तर पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीसीएलआर ने सुधार की आवश्यकता जताई है। साथ ही विद्यालय के पांच कमरों वाले भवन को परित्यक्त घोषित करने की अनुशंसा की। हालांकि इन कमरों में कक्षाएं नहीं चलती।
0 टिप्पणियाँ: