सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कार्य के देख रेख के लिए निगरानी टीम गठित। जानिए किस प्रखंड में कौन पदाधिकारी करेंगे जांच




राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्रांक 4807 दिनांक 24.08.2018 के आलोक में दिनांक 22.10.2018 से 31.10.2018 तक जिले के सभी सीआरसी. पर अर्द्धवाषिक मूल्यांकन के प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जांच की जानी है। 

इस कार्य के अनुश्रवण हेतु परियोजना ने एक अनुश्रवण दल का गठन किया है जो प्रत्येक CRC में जा कर हो रहे कॉपी जांच के कार्य का निरीक्षण करेंगे।



ये जांच पदाधिकारी उत्तर पुस्तिका जांच कार्य का अनुश्रवण कर प्रतिवेदन और फोटोग्राफ्स अपने वरीय पदाधिकारी को भेजेंगे।

साथ ही 5.11.2018 को विद्यालय स्तर पर  प्रगति पत्र वितरण और प्रगति शेयरिंग कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।



आपको बता दे कि निम्नांकित पदाधिकारियों के नाम के सामने प्रखण्ड  अंकित है और ये अनुश्रवण दल के सदस्य के रूप में दिनांक 22 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रतिनियुक्त है।


ऊपर के बटन पर क्लिक करके आप पत्र डाउनलोड कर सकते है।




0 टिप्पणियाँ: