सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

टोला सेवको को सरकार दे रही है नियोजित शिक्षकों जैसी सुबिधा।





जैसा कि आप सभी जानते है कि कार्यरत सभी टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के नाम मे बदलाव करते हुए टोला सेवक को शिक्षा सेवक तथा तालीमी मरकज मे काम करने वाले शिक्षा स्वयंसेवी का नाम शिक्षा सेवक(तालीमी मरकज) पदनाम निर्धारित किया गया है। 


कार्यरत शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज की कार्यावधि प्रात:8.00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक होगी।



विद्यालय के दौरान सभी टोला सेवक और तालीमी मरकज उस टोला के सभी बच्चों को प्रारंभिक तैयारी कराकर प्रतिदिन एक साथ विद्यालय ले जायेंगे।

चेतना समा एवं आरम्म में को दो घंटे विद्यालय में रहकर बच्चों को विद्यालय में दी जा रही शिक्षा के साथ जुड़ने में सहयोग करेंगे।


शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर 20 महिलाओं को दोपहर में एक घंटा निश्चित रूप से पढानें का कार्य करेंगे। 


कार्यरत शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को वर्ष में 12 बारह दिनों का आकस्मिक अवकाश देय होगा जो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत किया जायेगा।।

महिलाओं को 90  दिनों का मातृत्व अवकाश प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर अद्योहस्ताक्षरी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।

वर्ष में 30 दिन का अवैतनिक अवकाश दिया जाएगा यह सुविधा मात्र स्वाथ्य समस्या या अन्य विशेष परिस्थिति में प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा देय होगा।


ग्रीष्मावकाश एवं अन्य बड़ी छुटियो में बच्चों को विद्यालय पहुचाने का कार्य स्थगित रहेगा परन्तु कोचिंग क्लास एवं माताओं को पढानें का कार्य जारी रहेगा।



ग्रीष्मावकाश में लम्बी छुट्टियों में पढ़ाने के समय में परिवर्तन आवश्यकतानुसार अधोहस्ताहारी द्वारा किया जा सकेगा।


महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों के दिन बच्चों एवं माताओं का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। इसे सवॉच्च प्राथमिकता दी जाय।

।।ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके पत्र को डाउनलोड करे।।


2 टिप्‍पणियां:

  1. NIOS DElEd Result 2018 has been declared for the examination held in May and June this year. The NIOS result is available on the official website of NIOS. The NIOS DElEd results 2018 can be accessed from the official websites, nios.ac.in or dled.nios.ac.in. NIOS or National Institute of Open Schooling has recently intimated to all the stakeholders of NIOS-D.El.Ed that NIOS-D.El.Ed. result of the examination conducted for the course 501,502 and 503 will be declared only on NIOS-D.El.Ed. official website i.e www.nios.ac.in and dled.nios.ac.in and not on any other Website

    जवाब देंहटाएं