रविवार, 14 अक्तूबर 2018

कड़ाई के साथ होगी डीएलएड परीक्षा।प्रोग्राम हुवा जारी।डाउनलोड करे प्रोग्राम






एक लंबे समय के लड़ाई के  बाद डीएलएड ओडीएल मोड के लंबित पिछले सत्र 2013-15, तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व सत्र 2017-19 की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

परीक्षा 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक दो पालियों में होगी। संबंधित परीक्षाएं शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिहार बोर्ड परीक्षा समिति गंभीर है।



प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10  से अपराह्न 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं अपराह्न 2 से सायं 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।



लेकिन कुछ विषयो के समय में परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है  S1.5, S2.5 व S3.5 की परीक्षा प्रातः 10ः 00 बजे से 12: 00 बजे तक और S1.6, S2.6 व S3.6 की में परीक्षा प्रातः 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।



डीएलएड ओडीएल परीक्षा में पूरे बिहार से लगभग 39 हजार शिक्षक सामील हो रहे है।


परीक्षा का प्रोग्राम डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करे।


0 टिप्पणियाँ: