पटना।
राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 609 शिक्षकों पर सरकारी कारवाई की गाज गिरी है।
इनमें 196 शिक्षकों के बिना सूचना के गायब रहने पर एक दिन का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही 413 ऐसे शिक्षक हैं जिनकी एक वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकी गयी हैl
यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह 'रंजन' के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
इसके कार्यान्वयन के लिए आदेश की प्रति सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशकों, जिला कार्यक्रम
पदाधिकारियों (स्थापना) को दी गयी है ।
दरअसल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के इंस्पेक्शन कराये गये हैं, उनमें 196 शिक्षक इंस्पेक्शन के दौरान बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब पाये गये इसके ऐसे शिक्षकों का उस दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया है।
इससे हटकर इंस्पेक्शन के दौरान 413 शिक्षक ऐसे पाये गये जो छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कसौटी पर खरे नहीं पाये गये।असंतोषजनक शिक्षण कार्य वाले ऐसे शिक्षकों का एक वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का आदेज
दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ: