शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

शिक्षको के वेतन भुगतान में विभाग करेगा देरी


आपको बता दे  कि प. चंपारण जिले मे SSA मद मे तीन माह के वेतन भुगतान हेतु आवंटित राशि जिला को खाते मे तो प्राप्त हो गयी है लेकिन विभाग की सुस्ती के करण  SSA मद का भुगतान दशहरा मे संभव होता  नही दिख रहा है । लेकिन दीपावली से पहले जरुर हो जायेगा ।


GOB मद मे गौनाहा प्रखंड के जुलाई - अगस्त का चेक बैंक को प्राप्त है। वेतन पोस्टिंग करने वाले अधिकारी के बैंक मे नही होने के कारण पोस्टिंग शुक्रवार या फिर सोमवार को की जायेगी ।

GOB मद मे सितंबर माह का बिल 13 अक्टूबर को ट्रेजरी मे भेज दिया जायेगा । यह कि बिल बनकर तैयार था किंतु सितंबर माह से सर्विस टैक्स काटने का आदेश है । अतः सेवा कर की कटौती के करण बिल को पुनःतैयार किया जा रहा है।

बगहा नगर का GOB मद मे जुलाई -सितंबर का बिल भी ट्रेजरी को जायेगा ।

विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर चाहे वह GOB हो या SSA के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है । अतः विभिन्न प्रखंडों के लंबित एरियर भी अगले सप्ताह तक पूर्ण हो जायेगी । यानी दशहरा बाद भुगतान होगा।



0 टिप्पणियाँ: