शनिवार, 13 अक्तूबर 2018

नियोजित शिक्षकों को योग्यता अनुसार मिलेगा 10 लाख रुपए।






सीतामढ़ी, शिवहर के उत्तर ग्रामीण बैंक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर ये सूचना दी है कि

 उत्तर ग्रामीण बैंक के 62 शाखाओं द्वारा नियोजित शिक्षकों को पूर्व से ही व्यक्तिगत ऋण मुहैया कराया जा रहा था।

बैंक ने बताया कि इसकी सफलता एवं शिक्षकों के  अनेक अनुरोध के बाद बैंक द्वारा राशि को बढ़ाकर 10 लाख तक (योग्यता अनुसार )कर दिया गया है।




बैंक ने अधिकारी से कहा है कि आप अपने माध्यम से यह सूचना शिक्षको तक पहुँचा दे जिससे हुम् शिक्षको की हर संभव मदद कर सके।



0 टिप्पणियाँ: