सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

BPNPSS ने बदल दिया अपना राज्य अध्य्क्ष।जानिए क्या था कारण





आपको बता दे कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल ने अपने अध्यछ को बदलते हुए पूरण कुमार की जगह केशव कुमार जी को अध्यछ बना दिया है।


संगठन का कहना है कि तीन राज्यस्तरीय बैठकों में संगठन में चुनावों हेतु प्रस्ताव पारित किए गए थे और इसपर सबकी सहमति के साथ अध्यक्ष पूरण कुमार की भी सहमति थी।

लेकिन ज्यों -ज्यों चुनावों का समय आ रहा था,श्री पूरण कुमार ने तिथि घोषित करना तो दूर,बैठकों से भी दूर होते चले गए। संघ ने बताया कि संगठन के लोगो ने उनको समझाने, बात करने और मिलने की कोशिशें की जिसमे ओ सफल नही हो सके।

संगठन का कहना है कि सोशल मीडिया में ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि संघ पुनः एक और टुकड़े होने जा रहा है इसी बात से प्रभावित हो कर हमने अध्यक्ष को मनाने की कोशिश की ,मिलने की हर कोशिश की,पर उन्होंने एक टीम अपनी बना ली थी और वे सिर्फ उन्हीं के जरिये सोशल मीडिया पर सामने आ रहे थे।



संगठन का कहना है कि हम सभी ने सिर्फ उनसे यही आग्रह किया कि ,आप मीटिंग कीजिये,पर वे अपने जिलों में तो रोजाना सक्रिय रहे,पर राज्य की जिम्मेदारी छोड़ दी।निरंतर बदनामी की स्थिति से संघ के साथी परेशान थे।


अंततः राज्य कमिटी के बहुमत ने यह तय किया कि चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने हेतु संघ को मजबूत होना ही होगा।



अतः संघ ने जिलाध्यक्षों की सलाह से यह तय किया कि आज 28.10.18 को एक बैठक हो और उसमें संघ की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से किसी वरिष्ठ सदस्य को दी जाए।



संगठन ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों की राय से श्री केशव कुमार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है और इनको संघ के घोषित चुनावों को कराने की भी जिम्मेदारी दी गयी है।

संगठन ने कहा कि हम जानते है कि इस फ़ैसले का भारी विरोध सोशल मीडिया पर होगा पर हम इस विरोध को सहर्ष स्वीकार करते हैं और तमाम शिक्षकों को आस्वस्त करते हैं कि आपका अहित नहीं होने देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार से जब ये सवाल पूछा गया कि आपके अध्यछ बनाने पर पुरजोर विरोध होगा क्योंकि,बहुत से लोग आपके संघ के पूर्ण चुनाव से सहमत नहीं थे और अब तो आप अध्यक्ष भी बन गए हैं और चुनाव भी करवाएंगे?



इस पर केशव जी ने कहा- विरोध करना विरोधियों का एकमात्र लक्ष्य होता है,वे यह भी नहीं करेंगे तो क्या करेंगे।हम सोशल मीडिया के धुरंधर भले ही नहीं हों पर हम काम के जरिये जवाब देना जानते हैं और हम वही करेंगे।संगठन ने एक बार फिर से मुझे पूर्ण जिम्मेदारी दी है और मैं इसे शीर्ष तक ले जाऊंगा।विरोध को मैं सही समझता हूं यह लोकतंत्र है।



शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

शिक्षको की मदद के लिए शिक्षक संगठन ने उठाया ये कदम।




सीवान के गांधी मैदान में गुरुवार की शाम टीईटी/एसटीइटी संघ के बैनर तले बैठक कर शिक्षक सहायता कोष की औपचारिक शुरुआत की गयी। 


बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्र ने की। बैठक में शिक्षकों के हितों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।।


आम सहमति से पूर्व से प्रस्तावित शिक्षक सहायता कोष की औपचारिक घोषणा की गईं। हालांकि इस कोष धोषणा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ही कर दी गयी थी।


रजनीश मिश्रा ने बताया कि प्रायः समाचार पत्रों के माध्यम से यह सूचना मिलती रही है कि पैसे के अभाव में शिक्षक ने बिना इलाज के दम तोड़ दिया। 

सीवान जिले में शिक्षकों के साथ ऐसी स्थिति ना हो। यह सोचते हुए इस कोष की स्थापना। का विचार आया जिसमें शिक्षकों की राय मांगी गईं।

शिक्षक सहायता कोष सीवान के आवश्यक कार्य योजना, रूपरेखा एवं इसके क्रियान्वयन और सफल संचालन के लिए शिक्षको से इस पर विचार विमर्श हआ।

सभी शिक्षको ने इस मामले में एक स्वर से समर्थन किया तथा आपेक्षिक सहयोग। की बात कही। सबके समर्थन से इस कोष की घोषणा गांधी जयंती को ही कर दी गयी थी। 

आज सभी प्रखंडों के शिक्षकों के साथ बैठक कर सर्व सम्मति से इसकी औपचारिक शुरुआत की गईं है।


आपको बता दे कि यह कोष शिक्षकों को गंभीर बीमारियों में उनकी आर्थिक मदद करने के लिए बनाया गया है।

मिश्रा जी ने बताया कि गठित कोष का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है तथा इस शिक्षक सहायता कोष से प्रेरित हो कर अन्य जिलों के शिक्षक साथियों ने भी इस तरह के कोष की स्थापना की शुरूआत कर दी है। 


बैठक में जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्ररविकांत उपाध्याय, अभय कुमार, उमेश कमार, सुधीर सिंहमुहम्मद तैयब आदि पचासों शिक्षक मेौजूद थे।




अगले माह होगा शिक्षक सम्मलेन।केंद्रीय गृहमंत्री भी होंगे शामिल


पटना। 


तीन दशक बाद बिहार में देशभर के प्राथमिक शिक्षक संघों का सम्मेलन होगा। आपको बता दे कि इसमें देशभर के प्राथमिक शिक्षक तीन दिनों के लिए पटना में जुटेगे।

करीब 50 हजार प्राथमिक शिक्षकों के इस सम्मेलन में शामिल होने का अनुमान है।

आपकी जानकारी के लिए ये बता दु की सन् 1988 में पटना
के गांधी मैदान में अखिल भारतीय शिक्षक संघ सम्मेलन हुआ था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन उपराष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने किया था। 



बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने मीडिया को बताया कि 23, 24, 25 नवम्बर को पटना के
गांधी मैदान में शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 


गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन में आने की सहमति दे दी है।



गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

Nios डीएलएड की परीक्षा तिथि घोषित।जानिए कब से है परीक्षा






Nios डीएलएड ने  506 और 507 परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है।

आपको बता दे कि Nios ने 24 अक्टूबर को पत्र जारी करके यह सूचना दी है।



506 और 507 कि परीक्षा 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को होने वाली है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम से 5 बजे तक है।



आप Nios डीएलएड परीक्षा का एडमिट कॉर्ड इसकी वेबसाइट  www.nios.ac.in से डाऊनलोड कर सकते है।

ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डॉउनलोड कर सकते है।



बुधवार, 24 अक्तूबर 2018

जानिए अनट्रेंड शिक्षको का वेतन 9% DA के साथ कितना होगा।





आपको बता दे कि शिक्षको के मंगाई भत्ता में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है यानी अब शिक्षको को 7% की जगह 9% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।


यैसे में 9% DA के साथ अनट्रेंड शिक्षको का कितना वेतन बनेगा उसे इस चार्ट के माध्यम से आपको बताया गया है।बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2018 से लागू होगा।






9% DA के साथ जानिए ट्रेंड शिक्षको की सैलरी कितनी होगी


आपको बता दे कि शिक्षको के मंगाई भत्ता में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है यानी अब शिक्षको को 7% की जगह 9% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।



यैसे में 9% DA के साथ ट्रेंड शिक्षको का कितना वेतन बनेगा उसे इस चार्ट के माध्यम से आपको बताया गया है।बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2018 से लागू होगा।







शिक्षको के वेतन में हुई वृद्धि कैबिनेट में पास हुवा बिल





कल कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने शिक्षको के महंगाई भत्ता में बृद्धि कर दी।

आपको बता दे कि शिक्षको के मंगाई भत्ता में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है यानी अब शिक्षको को 7% की जगह 9% महंगाई भत्ता दिया जाएगा


इस महंगाई भत्ता को 1 जुलाई 2018 से लागू किया जाएगा।






ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे


मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

शिक्षको की बढ़ी परेशानी।एसडीएम ने जारी किया पत्र CRCC करेंगे अब ये काम




बगहा एसडीएम घनश्याम मिना ने प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से सभी संकुल समन्वयकों को आदेश दिया है कि

प्रतिदिन विद्यालयो में भ्रमण करके उनका फोटो  खीच करके अधोहस्ताक्षरी के वाट्सएप ग्रुप पर 10:00 बजे पूर्वाहन तक भेजेगें।

आपको बता दे कि  CRCC को  विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं की फोटो पंक्ति में खड़ा करके  प्रार्थना के समय लेना है।

मध्याहन भोजन बनाते हुए रसोईया का फोटो बन रहे भोजन के साथ लेना है।

चेतना सत्र का फोटो उपस्थित शिक्षकों के साथ।
विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों का समूह चित्र।

एसडीएम ने आदेश दिया है कि CRC अपने कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों का भ्रमण कर यह कार्य नियमित रूप से सम्पादित करेंगे।

सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भी बगहा इस कार्य पर सतत निगरानी रखेंगे । 

।।ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके पत्र डॉनलोड करे।।


सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कार्य के देख रेख के लिए निगरानी टीम गठित। जानिए किस प्रखंड में कौन पदाधिकारी करेंगे जांच




राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्रांक 4807 दिनांक 24.08.2018 के आलोक में दिनांक 22.10.2018 से 31.10.2018 तक जिले के सभी सीआरसी. पर अर्द्धवाषिक मूल्यांकन के प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जांच की जानी है। 

इस कार्य के अनुश्रवण हेतु परियोजना ने एक अनुश्रवण दल का गठन किया है जो प्रत्येक CRC में जा कर हो रहे कॉपी जांच के कार्य का निरीक्षण करेंगे।



ये जांच पदाधिकारी उत्तर पुस्तिका जांच कार्य का अनुश्रवण कर प्रतिवेदन और फोटोग्राफ्स अपने वरीय पदाधिकारी को भेजेंगे।

साथ ही 5.11.2018 को विद्यालय स्तर पर  प्रगति पत्र वितरण और प्रगति शेयरिंग कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।



आपको बता दे कि निम्नांकित पदाधिकारियों के नाम के सामने प्रखण्ड  अंकित है और ये अनुश्रवण दल के सदस्य के रूप में दिनांक 22 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रतिनियुक्त है।


ऊपर के बटन पर क्लिक करके आप पत्र डाउनलोड कर सकते है।




रविवार, 21 अक्तूबर 2018

विभाग की गलती शिक्षको पर पड़ी भारी।


किशनगंज के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवेन्द्र कुमार झा ने 141 शिक्षको का वेतन बंद करते हुए सभी नियोजन इकाई को पांच नवम्बर तक 141 शिक्षको का फोल्डर उपलब्ध कराने का अंतिम अल्टीमेटम दिया है।


इससे पूर्व भी नियोजन इकाई से पत्राचार किए गए थे, लेकिन नियोजन इकाई ने अब तक 141 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है। जिसके कारण इनका वेतन बंद कर दिया गया है।

अब विभाग ने नियोजन इकाई पर शिकंजा कसने का मन बना लिया है।पांच नवम्बर तक फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाईजाएगी।

बता दें कि 141 शिक्षकों ने निगरानी अन्वेषण को अपना फोल्डर नहीं सौंपा 288 शिक्षकों का फोल्डर अधूरा था।

यानि जो साक्ष्य निगरानी द्वारा मांगे उनमें सभी साक्ष्य नहीं थे। पत्राचार के बाद 147 शिक्षकों ने फोल्डर पूरे कर दिए लेकिन 141 शिक्षकों का फोल्डर अब भी प्राप्त नहीं है।

बहरहाल विभाग अपनी नाकामी का ठीकरा हमेशा शिक्षको के माथे पर फोड़ता है। सर्टिफिकेट की जांच विभाग को बहुत पहले कर लेना चाहिए जो उन्होंने नहीं किया।



समान काम समान वेतन के फैसले पर सुप्रीमकोर्ट से आई बड़ी खबर।


नई दिल्ली


समान काम समान वेतन पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का शिक्षको को बेसब्री से इंतजार है।

आपको बता दे कि समान काम समान वेतन के आदेश पर फैसला सुनाने के लिए शनिवार की संध्या 7 बजे तक सुप्रीमकोर्ट से किसी तरह की कोई खबर नहीं आई।




यानी दिनांक 23 से 25 अक्टूबर तक माननीय उदय उमेश ललित साहब के द्वारा कोर्ट में फैसला सुनाने के लिए कोई तारीख मुकर्रर नहीं की गई है।



यानी अब अंतिम फैसला सुनाने के लिए अगले सप्ताह दिनांक 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर2018 के बीच मे तारीख मुकर्रर होने की संभावना जताई जा रही है।




    

शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

रावण के पुतला दहन पर हुवा बड़ा हादसा। देखिए घटना स्थल का वीडियो



पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 30 लोगों के मारे जाने की आशंका


पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 30 लोगों के मारे जाने की आशंका मृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था। हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से ये हादसा हुवा।

अमृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था। हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से ये हादसा हुआ। इस हादसे में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। उसी समय ट्रेन आ गई। लोग ट्रेन से बचने के लिए दूसरी तरफ गए, लेकिन उसी दौरान उस ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई।



------------------------------------------------------------

हादसे में मृतकों  का आंकड़ा बड़ सकता है। चश्मदीदों का कहना है कि रावण दहन के समय वहां भीड़ काफी थी। इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई। मौके पर रेलवे के आलाअधिकारी पहुंच चुके हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। घायलों को एंबुलेस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी। 



------------------------------------------------------------

चश्मदीदों का कहना है कि लोग ट्रेक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रैक पर ट्रेन आने से लोगों में भगदड़ मच गई। इसी कारण इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को स्थानीय पार्षद ने आयोजित किया था। इसमें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी आई हुई थीं।


देखिए घटना का वीडियो






गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

विभाग ने जारी किया पत्र अवकाश की हुई घोषणा।






सभी शिक्षक संघो के आग्रह पर बेतिया जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19/10/18 को अवकाश की घोषणा कर दी है।

आपको बता दे कि इस अवकाश के लिए शिक्षक संघ लगतार प्रयास में थे ।

ऊपर के बटन पर क्लिक करके आप पत्र डाउनलोड कर सकते है।

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

शिक्षको के कॉपी जांच करने हेतु जारी हुई राशि।



पटना बिहार


विभाग ने पत्र जारी कर के सूचित किया है कि मूल्यांकन के उपरांत संकुल स्तर पर दिनांक 21.10.2018 से 31.10.2018 तक की अवधि में उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच प्रत्येक छात्र/छात्रा के परिणाम का मूल्यांकन पंजी/मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारण विद्यालय एवं संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रगति पत्रक में प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रगति पत्रक में बच्चों के परिणाम को संधारित करने का कार्य पूरा किया जाएगा।


दिनांक 05.11.2008 को जिले के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में शिक्षक -अभिभावक बैठक आहूत कर बच्चों के प्रगति की Sharing की जाएगी तथा Learning Deficit वाले बच्चों के विशेष शिक्षण के लिए रणनीति का निर्धारण किया जाएगा ।


दिनांक 10.11.2018 तक प्रतिवेदन पत्र के साथ संलग्न अनुलग्नक-2 में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस कार्य हेतु प्रत्येक संकुल संसाधन केन्द्रों को 6000/-रूपये की दर से राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।


विभाग ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  को निर्देश दिया है कि पत्र के  आलोक में निर्धारित समयावधि में ससमय उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच एवं परिणाम तैयार कराने हेतु अपने स्तर से सभीबको सूचित करते हुए उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।



शिक्षको का सितंबर माह का भुगतान नहीं होगा।






वित्त विभाग बिहार गजट के असाधारण अंक में प्रकाशित अधिसूचना संख्या-LG/01/10/2011दिनांक 25.05.2011 के अनुसूची की धारा 4 के कडिकानुसार प्रतिवर्ष आय पर निम्नरूप से पेशाकर की कटौती की जानी है।


आपको बता दे कि जिनकी प्रतिवर्ष आय 03 लाख से 05 लाख तक है उन्हें पेशाकर कटौती के रूप में  1000 देना होगा।



जिनकी प्रतिवर्ष आय 05 लाख से 10 लाख तक -पेशाकर कटौती के रूप में 2000 रू0 देना होगा।

जिनकी प्रतिवर्ष आय 10 लाख से अधिक पर होगा उन्हें पेशाकर कटौती के रूप में 2500 देना होगा।

विभाग ने निर्देश दिया है की आय सीमा के अंतर्गत आने वाले जिले के विभिन्न नियोजन इकाईयों में नियोजित शिक्षको द्वारा पेशाकर का भुगतान किया जाना अनिवार्य है।




इसलिये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखण्द्रों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का पेशाकर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें।

सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भुगतान किये गये पेशाकर की कोषागार चालान की प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि माह सितंबर 2018 के वेतनादि का भुगतान किया जा सके। अन्यथा कि स्थिति में सारी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी।



अपको बता दे कि जब तक पेशाकर का भुगतान शिक्षको के द्वारा नहीं कर दिया जाता तब तक सितंबर माह का भुगतान नहीं हो पायेगा।

विभाग का पत्र डाउनलोड करने के लिए ऊपर के बटन पर क्लिक करें।




मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल । सुप्रीमकोर्ट में मिली जीत



पुरानी पेंशन बहाली के केस में NPS कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय में शानदार जीत हासिल हुई है. सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम के हक में फैसला सुनाया।

पुरानी पेन्शन के पक्ष व विपक्ष में क्रमशः कर्मचारियों व भारत सरकार का पक्ष सुनते हुए सर्वोच्च न्यायालय इस निष्कर्ष पहुंचा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है।



कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया कि 1 अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन को जिस आधार पर रद्द कर सरकार ने NPS को लागू किया था वो गलत था।




कोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति की तिथि से पुरानी पेंशन के सभी लाभ दिए जाएं. न्यायालय ने सरकार के NPS के पक्ष में दी गयी सभी दलीलें व सरकार की पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने में वितीय व्यवस्था के सभी तर्को को नकार दिया।आपको बता दें कि कर्मचारी पेशन बहाली के लिए वर्षों से संघर्षरत थे।

सरकार का नया फरमान।बायोमेट्रिक मशीन से बनेगी हाजरी।



सरकारी विभागों में लेटलतीफी अब नहीं चलेगी,इसके लिए प्रखंड स्तर से लेकर सचिवालय स्तर तक बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी की नयी व्यवस्था हो रही है।

सरकार का कहना है कि विलंब से आने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर शिकंजा कसना जरूरी है।


आपको बता दे कि सभी सरकारी कार्यालयों में इस नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए बिहार सरकार के उपक्रम बेल्ट्रॉन को जिम्मेदारी दी गयी है।



मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाने की व्यवस्था की जा रही है इससे समय पर आनेकी  पाबंदी तो होगी ही, अनुशासन भी बना रहेगा।

दीपक कुमार ने कहा कि इस प्रक्रिया से सबको गुजरना होगा।बीडीओ के कार्यालय, सीओ के कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगेगी।



आपको बता दे कि डीएम कार्यालय से लेकर सचिवालय स्तर तक इसे लागू किया जायेगा इसके लिए डेढ़ माह का समय तय किया गया है।



कोई सरकारी विभाग इससे छूटे नहीं इसके लिए बेल्ट्रॉन को पूरी जिम्मेदारी दी गयी है।




सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

टोला सेवको को सरकार दे रही है नियोजित शिक्षकों जैसी सुबिधा।





जैसा कि आप सभी जानते है कि कार्यरत सभी टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के नाम मे बदलाव करते हुए टोला सेवक को शिक्षा सेवक तथा तालीमी मरकज मे काम करने वाले शिक्षा स्वयंसेवी का नाम शिक्षा सेवक(तालीमी मरकज) पदनाम निर्धारित किया गया है। 


कार्यरत शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज की कार्यावधि प्रात:8.00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक होगी।



विद्यालय के दौरान सभी टोला सेवक और तालीमी मरकज उस टोला के सभी बच्चों को प्रारंभिक तैयारी कराकर प्रतिदिन एक साथ विद्यालय ले जायेंगे।

चेतना समा एवं आरम्म में को दो घंटे विद्यालय में रहकर बच्चों को विद्यालय में दी जा रही शिक्षा के साथ जुड़ने में सहयोग करेंगे।


शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर 20 महिलाओं को दोपहर में एक घंटा निश्चित रूप से पढानें का कार्य करेंगे। 


कार्यरत शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को वर्ष में 12 बारह दिनों का आकस्मिक अवकाश देय होगा जो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत किया जायेगा।।

महिलाओं को 90  दिनों का मातृत्व अवकाश प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर अद्योहस्ताक्षरी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।

वर्ष में 30 दिन का अवैतनिक अवकाश दिया जाएगा यह सुविधा मात्र स्वाथ्य समस्या या अन्य विशेष परिस्थिति में प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा देय होगा।


ग्रीष्मावकाश एवं अन्य बड़ी छुटियो में बच्चों को विद्यालय पहुचाने का कार्य स्थगित रहेगा परन्तु कोचिंग क्लास एवं माताओं को पढानें का कार्य जारी रहेगा।



ग्रीष्मावकाश में लम्बी छुट्टियों में पढ़ाने के समय में परिवर्तन आवश्यकतानुसार अधोहस्ताहारी द्वारा किया जा सकेगा।


महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों के दिन बच्चों एवं माताओं का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। इसे सवॉच्च प्राथमिकता दी जाय।

।।ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके पत्र को डाउनलोड करे।।


रविवार, 14 अक्तूबर 2018

कड़ाई के साथ होगी डीएलएड परीक्षा।प्रोग्राम हुवा जारी।डाउनलोड करे प्रोग्राम






एक लंबे समय के लड़ाई के  बाद डीएलएड ओडीएल मोड के लंबित पिछले सत्र 2013-15, तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व सत्र 2017-19 की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

परीक्षा 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक दो पालियों में होगी। संबंधित परीक्षाएं शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिहार बोर्ड परीक्षा समिति गंभीर है।



प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10  से अपराह्न 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं अपराह्न 2 से सायं 5 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।



लेकिन कुछ विषयो के समय में परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है  S1.5, S2.5 व S3.5 की परीक्षा प्रातः 10ः 00 बजे से 12: 00 बजे तक और S1.6, S2.6 व S3.6 की में परीक्षा प्रातः 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।



डीएलएड ओडीएल परीक्षा में पूरे बिहार से लगभग 39 हजार शिक्षक सामील हो रहे है।


परीक्षा का प्रोग्राम डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करे।


SCERT डीएलएड परीक्षा के लिए शिक्षको को मिलेगा अवकाश।




एससीईआरटी से डीएलएड कर रहे शिक्षकों को विभाग की तरफ से पत्र जारी करके यह सूचित किया गया है कि जब भी आप परीक्षा देने जाएं तो परीक्षा देने के दौरान आप की उपस्थिति पंजी में परीक्षा अंकित किया जाएगा इसके लिए विभाग ने एक पत्र भी जारी कर दिया है आप एक एप्लीकेशन के साथ इस पत्र को लगा कर के प्रधानाध्यापक को दे दे ताकि आपको आने वाले समय में कोई दिक्कत ना हो ।




ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं


शनिवार, 13 अक्तूबर 2018

नियोजित शिक्षकों को योग्यता अनुसार मिलेगा 10 लाख रुपए।






सीतामढ़ी, शिवहर के उत्तर ग्रामीण बैंक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर ये सूचना दी है कि

 उत्तर ग्रामीण बैंक के 62 शाखाओं द्वारा नियोजित शिक्षकों को पूर्व से ही व्यक्तिगत ऋण मुहैया कराया जा रहा था।

बैंक ने बताया कि इसकी सफलता एवं शिक्षकों के  अनेक अनुरोध के बाद बैंक द्वारा राशि को बढ़ाकर 10 लाख तक (योग्यता अनुसार )कर दिया गया है।




बैंक ने अधिकारी से कहा है कि आप अपने माध्यम से यह सूचना शिक्षको तक पहुँचा दे जिससे हुम् शिक्षको की हर संभव मदद कर सके।



शिक्षको पर सरकार का प्रहार वेतन के साथ इंक्रीमेंट पर लगया रोक




पटना

राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 609 शिक्षकों पर सरकारी कारवाई की गाज गिरी है। 


इनमें 196 शिक्षकों के बिना सूचना के गायब रहने पर एक दिन का वेतन रोका गया है। इसके साथ ही 413 ऐसे शिक्षक हैं जिनकी एक वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकी गयी हैl

यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह  'रंजन' के हस्ताक्षर से जारी हुआ। 

इसके कार्यान्वयन के लिए आदेश की प्रति सभी जिला शिक्षा  पदाधिकारियों, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशकों, जिला कार्यक्रम
पदाधिकारियों (स्थापना)  को दी गयी है ।



दरअसल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के इंस्पेक्शन कराये गये हैं, उनमें 196 शिक्षक इंस्पेक्शन के दौरान बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब पाये गये इसके ऐसे शिक्षकों का उस दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। 


इससे हटकर इंस्पेक्शन के दौरान 413 शिक्षक ऐसे पाये गये जो छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कसौटी पर खरे नहीं पाये गये।असंतोषजनक शिक्षण कार्य वाले ऐसे शिक्षकों का एक वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का आदेज


 दिया गया है।




शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

जानिए Nios डीएलएड करने वालो को 509 और 510 में से किस विषय का चयन करना है।



Nios से डीएलएड कर रहे शिक्षको को 509 और 510 विषय मे से कौन सा चुनाव करे इसमे काफी दिक्कत आरही है। इस वीडियो से हो सकता है आपकी समस्या दूर हो जाए।
4
जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक है वो 509 या 510 में से कुछ भी चुन सकते हैं चाहे वो +2 विज्ञान से किये हैं या आर्ट्स/कॉमर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।




जो स्नातक स्केल (वर्ग 6 से 8 तक) के  शिक्षक हैं..  यदि वो विज्ञान विषय के शिक्षक है तो उनको 510 लेना है.. और यदि वो आर्ट्स विषय के शिक्षक हैं तो उनको 509 लेना है।

ऐसे शिक्षक साथी जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक हैं और आगे प्रमोशन ले के विज्ञान विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनना चाहते हैं वो 510 लीजिये.. ऐसे शिक्षक साथी जो वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक हैं और आगे प्रमोशन ले के आर्ट्स विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनना चाहते हैं वो 509 लीजिये।



ऐसे शिक्षक साथी जो केवल +2 पास हैं और आगे विज्ञान विषय से स्नातक कर के विज्ञान विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं वो 510 लीजिये.. ऐसे शिक्षक साथी जो केवल +2 पास हैं और आगे आर्ट्स विषय से स्नातक कर के आर्ट्स विषय (स्नातक स्केल) के शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं वो 509 लीजिये।



शिक्षको के वेतन भुगतान में विभाग करेगा देरी


आपको बता दे  कि प. चंपारण जिले मे SSA मद मे तीन माह के वेतन भुगतान हेतु आवंटित राशि जिला को खाते मे तो प्राप्त हो गयी है लेकिन विभाग की सुस्ती के करण  SSA मद का भुगतान दशहरा मे संभव होता  नही दिख रहा है । लेकिन दीपावली से पहले जरुर हो जायेगा ।


GOB मद मे गौनाहा प्रखंड के जुलाई - अगस्त का चेक बैंक को प्राप्त है। वेतन पोस्टिंग करने वाले अधिकारी के बैंक मे नही होने के कारण पोस्टिंग शुक्रवार या फिर सोमवार को की जायेगी ।

GOB मद मे सितंबर माह का बिल 13 अक्टूबर को ट्रेजरी मे भेज दिया जायेगा । यह कि बिल बनकर तैयार था किंतु सितंबर माह से सर्विस टैक्स काटने का आदेश है । अतः सेवा कर की कटौती के करण बिल को पुनःतैयार किया जा रहा है।

बगहा नगर का GOB मद मे जुलाई -सितंबर का बिल भी ट्रेजरी को जायेगा ।

विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर चाहे वह GOB हो या SSA के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है । अतः विभिन्न प्रखंडों के लंबित एरियर भी अगले सप्ताह तक पूर्ण हो जायेगी । यानी दशहरा बाद भुगतान होगा।



गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

भरी सभा में नीतीश कुमार को मारा चप्पल। जानिए क्या था कारण



अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर चप्पल फेंका गया है। इस घटना के बाद पटना के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 


ताजा अपडेट के अनुसार यह घटना पटना के बापू सभागार में उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू छात्र समागम के कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे।


बताया जाता है कि युवक इस बात से आक्रोशित है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया है। एनडीए में शामिल होने के बाद भी बिहार के लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है। अपनी लालसा के लिए वे कभी राजद और कभी भाजपा का दामन थाम रहे हैं। कहने के लिए उनकी सुशासन की सरकार है। लेकिन बिहार को इन्होंने सबसे गरीब राज्य बनाकर रख दिया है।




घटना के समय नीतीश कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य नेता बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन का उद्धघाटन करने के बाद जैसे ही मंच पर बैठे तभी एक युवक ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दी। युवक के चप्पल फेंकने के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी फैल गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत चप्पल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि राहत की बात यह रही की मंच पर दूरी ज्यादा रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक फेंकी गई चप्पल नहीं पहुंच सकी।