गुरुवार, 27 सितंबर 2018

ODF क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है? इसकी पूरी जानकारी मिलेगी आपको



देश एवं नगर के विकास के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार के अभियान या मिशन चलाया जाता है जिसके तहत कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है |इन अभियानों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए किया जाता है | इनमे से एक है ODF ।

क्या आप जानते है यह किस प्रकार की योजना है ? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे?
ODF क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है?

ODF का फुल फॉर्म होता है Open Defecation Free (ओपन डेफिकेसन फ्री) यानी हिंदी में इसका मतलब होता है -खुले में शौच मुक्त


ODF अर्थात (Open Defecation Free) स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर गाँव आदि को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से इस योजना का आरम्भ किया गया |इस योजना के तहत गाँव एवं शहर के सभी घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, और साथ ही लोगो को इस बात की जागरूकता दी जा रही हैव की सौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करे।


शौचालय के इस्तेमाल से हमारा स्वास्थ्य एवं वातावरण स्वस्थ रहेगा | भारत में शुरू की गई स्वच्छ भारत मिशन जिसे स्वच्छ भारत अभियान भी कहा जाता है |

इस अभियान का शुभारम्भ हमारे देश के वर्तमान एवं 14 वें प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 2 October 2014 को किया गया था इसके साथ साथ प्रधानमंत्री ने महात्मा गाँधी के 150वें जयंती पर सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया एवं इस संकल्प को पूरा करने के लिए इन्होने स्वच्छ भारत मिशन का शुभारम्भ किया जिसके तहत Open Defecation Free की घोषणा की गई |

आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया आप  हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें और इसे दुसरो तक शेयर करे।
               



1 टिप्पणी: