गुरुवार, 13 सितंबर 2018

टीईटी शिक्षको की नौकरी खतरे में।जानिए क्यों?


पटना। टीईटी का मूल प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा कार्यालय से गायब हो गया।

अब डुप्लीकेट लेने के लिए शिक्षक बिहार बोर्ड पहुंच रहे हैं।

लेकिन यहां भी उन्हें निगरानी जांच का हवाला देकर वापस कर दिया जा रहा है।

ऐसे में इन शिक्षकों को परेशानी सता रही है  जिन शिक्षकों

का उनके प्रखंड से मूल प्रमाण पत्र गायब हुए हैं, अब उनसे एडमिट कार्ड और मूल प्रमाण पत्र मांगा जार हा है।



अभ्यर्थी संगीता कुमारी ने बताया कि हमें दस दिनों के अंदर

डीईओ के पास मूल प्रमाण पत्र जमा करना है बिहार बोर्ड डुप्लीकेट दे नहीं रहा है, ऐसे में अब नौकरी पर खतरा हो जायेगा।



इधर, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ ने भी बोर्ड से शिक्षकों को डुप्लीकेट प्रमाणपत्र देने की मांग की है। अश्विनी पांडेय ने बताया कि प्रमाणपत्र गायब होने में शिक्षकों का कोई दोष नहीं है।




आपको बता दें कि भोजपुर के उदवंतनगर और बिहिया प्रखंड

के 70 से अधिक शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्र गायब हो गया है।



0 टिप्पणियाँ: