गुरुवार, 6 सितंबर 2018

शिक्षको को दिलाएंगे जीत ये चार सवाल।अटर्नी जनरल देंगे जवाब



जैसा कि आप सभी जानते है कल की सुनवाई में अटर्नी जनरल ने बहस के दौरान अपनी बहुत सारी बातों को रखा।

उनकी सारी बातों को सुनने के बाद जज साहब ने अटर्नी जनरल से 4 सवालों का जवाब मांगा है जिसका उत्तर आज कोर्ट में अटर्नी जनरल देंगे।


सवाल एक
समान काम समान वेतन के मुद्दे पर क्या बिहार सरकार आपसे अभी तक कोई राशि की मांग की है अथवा कोई विचार लिया है?

सवाल दो
समान काम समान वेतन के मुद्दे पर आपका क्या विचार है?

सवाल तीन
अगर समान काम समान वेतन दिया जाए तो आपका क्या  प्रपोजल हो सकता है?

सवाल चार
नियम 20(3) में आपका क्या कहना है? 


इन सभी प्रश्नों का बिन्दुवार जबाब अटार्नी जनरल के वेणु गोपाल को आज की सुनवाई में कोर्ट में देने है।

0 टिप्पणियाँ: